Agency:Local18
Last Updated:February 07, 2025, 20:45 IST
Biogas Plant Benefits सोलापुर के किसान नागेश ननवरे ने 6 हजार रुपये में गोबर गैस यूनिट बनाकर सालाना 12 हजार रुपये की बचत की. जानें कैसे उन्होंने घरेलू गैस की समस्या हल की...
सोलापुर: घरेलू गैस की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है. इस वजह से खाना बनाने के लिए गैस का इस्तेमाल करना महंगा हो गया है. लेकिन सोलापुर जिले के एक किसान ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. उत्तर सोलापुर तालुका के बिबिदरफाल के नागेश अर्जुन ननवरे पिछले 20 साल से मुफ्त गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 6 हजार रुपये खर्च कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला है. आइए लोकल 18 के माध्यम से कृषिभूषण किसान नागेश ननवरे से जानें कि उन्होंने यह कैसे किया.
सालाना 12 हजार रुपये तक की बचत
लोकल 18 से बात करते हुए किसान ने कहा कि बिबिदरफाल के किसान नागेश ननवरे पिछले 20 साल से घर में गोबर गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. रोजाना तीन बार का खाना इसी गोबर गैस से बनता है. घरेलू सिलेंडर की कीमतों को देखते हुए, नागेश ननवरे सालाना 12 हजार रुपये तक की बचत कर रहे हैं. जिन किसानों के पास मवेशी हैं, वे गोबर से गैस बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. गोबर गैस बनाने के लिए 20 किलो गोबर और 70 लीटर पानी की जरूरत होती है. इससे रोजाना 6 लोगों का खाना बन सकता है. इसके अलावा, गैस बनने के बाद बची स्लरी को खेत में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
6 हजार में गैस यूनिट
नागेश ननवरे पहले पुराने तरीके से गोबर गैस बनाते थे. 3 साल पहले उन्होंने आधुनिक तरीके से गोबर गैस यूनिट बनाया है. इस आधुनिक यूनिट को बनाने में कम से कम 6 हजार रुपये का खर्च आता है. 6 बाय 6 और 4 फुट गहराई का यह गोबर गैस यूनिट 10 साल तक अच्छी स्थिति में रहता है.
35 गुंठा खेत… दो फसलें, लागत से 20 गुना ज्यादा कमाई, इस किसान की तकनीक ने मचाया भौकाल!
गाय के गोबर के संपर्क में आने से कोई बीमारी नहीं होती. त्वचा रोग भी नहीं होता और शरीर स्वस्थ रहता है. गोबर गैस से खाना भी अच्छा बनता है. किसानों को ज्यादा गैस की जरूरत होने पर गोबर गैस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और गैस पर होने वाला खर्च भी कम होगा. साथ ही, बड़ी मात्रा में आर्थिक बचत भी होगी.
First Published :
February 07, 2025, 20:45 IST
ये कैसा जुगाड़? 20 साल से नहीं खरीदा सिलेंडर, न बिजली की टेंशन-न गैस का झंझट