Last Updated:February 07, 2025, 20:50 IST
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी अहमदाबाद में हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई. गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा कीं और समारोह को अत्यंत ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गौतम अडानी के बेटे जीत की शादी अहमदाबाद में संपन्न हुई.
- जीत अडानी ने दिवा शाह से पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह किया.
- गौतम अडानी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की.
नई दिल्ली. अडानी समूह के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शुक्रवार को शादी हो गई. जीत अडानी का विवाह गुजरात के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से हुआ है. गौतम अडानी ने शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा है कि परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए.
गौतम अडानी ने लिखा, “यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं.”
परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।
यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।
यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके,… pic.twitter.com/RKxpE5zUvs
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 7, 2025
जीत अडानी के बारे में
जीत अपने पिता के समूह की एक कंपनी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड सांइस से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बिजनेस हार्वर्ड बिजनेस से भी शिक्षा ली है. जीत अडानी केवल अपने पिता के बिजनेस में ही अहम योगदान नहीं देते हैं. बल्कि इसके अलावा भी उनके पास कई प्रतिभाए हैं. उन्हें अच्छा गिटार बजाना आता है. साथ ही उन्हें लग्जरी स्पोर्ट्स कारों की अच्छी समझ है. जीत अडानी के पास पायलट का लाइसेंस भी है. वह पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी फ्लाइंग स्किल्स दिखा चुके हैं.
कौन हैं इनकी पत्नी
उनकी होने वाली पत्नी का नाम दीवा शाह है. वह डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी है. दीवा की परवरिश मुंबई में हुई है. उन्होंने यह से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की इसके बाद वह न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन चली गईं. दीवा के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 20:48 IST