Last Updated:February 07, 2025, 18:39 IST
Nuh News : नूंह जिले के रोजका मेव पुलिस थाने में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर अजय कुमार परिवार के साथ सोहना में रहते थे. पहले वह सेना में थे. अचानक हरियाणा पुलिस के जवान उनके घर पहुंचे और गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ए...और पढ़ें
![थाने से घर पहुंचा SPO, पीछे-पीछे पहुंच गई पुलिस, तत्काल भेजा जेल, चली गई नौकरी थाने से घर पहुंचा SPO, पीछे-पीछे पहुंच गई पुलिस, तत्काल भेजा जेल, चली गई नौकरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/nuh-news-2025-02-517fd9849f1926ce97f55dbc91830905.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नूंह जिले के रोजका मेव पुलिस थाने में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर अजय कुमार को जेल भेज दिया गया...
नूंह. नूंह जिले के रोजका मेव पुलिस थाने में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर को माल खाने में जमा दो बाइक बेचने के लिए एक व्यक्ति से साठगांठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी एसपीओ को एक दिन के रिमांड पर लेकर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार रोजका मेव थाने में तैनात एसपीओ अजय कुमार ने रोजका मेव गांव के मोहम्मद वसीम से थाना प्रांगण मालखाना में खड़ी दो बाइक को 60 हजार में बेचने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी. इस बात की भनक पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लग गई. इसके बाद एसपीओ को न केवल नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया. स्पेशल पुलिस ऑफिसर अजय कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. वह नूंह जिले के कुर्थला गांव का बताया जाता है. फिलहाल परिवार के साथ सोहना में रहता है.
सोहना शहर के वार्ड नंबर 5 से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पहला मामला है जब खाकी वर्दीधारी ही माल खाने में जमा वाहनों को बेचने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेना में नौकरी करने के बाद अजय कुमार कई साल पहले पुलिस विभाग में स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात हुआ था. फिलहाल वह रोजका मेव थाने में तैनात था. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया, ‘स्पेशल पुलिस अफसर अजय कुमार को पुलिस ने सोहना शहर से गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेजा गया है. मामला दो साल पुराना है. अजय कुमार रोजका मेव पुलिस थाने में माल खाने विभाग में तैनात था. 27 फरवरी 2023 को उसने एक युवक को दो बाइक दिलाने का झांसा देकर 60 हजार रुपये की ठगी की थी. मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा जो जांच शुरू की गई. अजय कुमार पहले सेना में था. आरोपी को सेवा से बर्खास्त किया गया है.’
Location :
Nuh,Mewat,Haryana
First Published :
February 07, 2025, 18:39 IST