Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 18:44 IST
Jabalpur Sabji Mandi: जबलपुर में 600 करोड़ की लागत से सब्जी मंडी बनने वाली है. नई सब्जी मंडी को मटर मंडी, ओरिया शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद नई सब्जी मंडी डेवलप की जाएगी.
![600 करोड़ से जबलपुर में बनेगी हाईटेक सब्जी मंडी, जानें क्या होगा खास 600 करोड़ से जबलपुर में बनेगी हाईटेक सब्जी मंडी, जानें क्या होगा खास](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4961885_cropped_07022025_090220_images_73_watermark_070220_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जबलपुर की कृषि उपज मंडी.
हाइलाइट्स
- जबलपुर में 600 करोड़ की लागत से हाईटेक सब्जी मंडी बनेगी.
- पुरानी मंडी बेचकर नई मंडी मटर मंडी, ओरिया में शिफ्ट होगी.
- नई मंडी 125 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी.
High-tech Vegetable Market: जबलपुर की पुरानी सब्जी मंडी को जल्द ही बेच दिया जाएगा. जिसके एवज में पैसे मिलने के बाद एक नई हाईटेक सब्जी मंडी को बनाया जाएगा. इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. यह कार्य योजना हाउसिंग बोर्ड ने प्रस्तावित की है. नई सब्जी मंडी को मटर मंडी, ओरिया शिफ्ट किया जाएगा. इसके बाद नई सब्जी मंडी डेवलप की जाएगी जो कि हाईटेक होगी.
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया पुरानी कृषि उपज मंडी की जमीन को सेल करने के बाद न केवल नई कृषि उपज मंडी बल्कि नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट और कई अन्य कार्य भी कराए जा सकेंगे. मटर मंडी का औरिया में सफल संचालन किया गया. जिससे यह तय हो गया कि इससे शहर के यातायात को सुधारा जा सकता है.
पुरानी कृषि उपज मंडी को बेचने पर मिलेगा पैसा
मटर मंडी को औरिया में शिफ्ट करने से एक नया रास्ता भी मिल गया हैं. अब पूरी की पूरी सब्जी मंडी ही औरिया में शिफ्ट होगी. इसके लिए हाउसिंग बोर्ड ने पूरी प्लानिंग कर ली है. दीनदयाल चौक के पास की पुरानी कृषि उपज मंडी को बेचने से करीब 13 या 14 सौ करोड़ रुपए हासिल होंगे. इसमें से 5 या 6 सौ करोड़ रुपयों से औरिया में हाइटेक कृषि उपज मंडी का निर्माण होगा. जबकि 250 करोड़ रुपए के लगभग नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट पर लगाए जाएँगे और बाकी की राशि शहर विकास के अन्य कार्यों पर खर्च की जाएगी.
125 एकड़ भूमि पर होगी नई मंडी
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड ने प्लान तैयार किया है और उसे राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है. इसके तहत पुरानी कृषि उपज मंडी को रिडेसिफिकेशन योजना के तहत विक्रय किया जाएगा और उसके बाद नई मंडी का निर्माण होगा. वर्तमान में कृषि उपज मंडी करीब 55 एकड़ जगह पर है, उसे बेचने के लिए ऑफर निकाले जाएंगे. जमीन की कीमत के आधार पर उसका विक्रय लगभग 13 से 14 सौ करोड़ रुपयों में होगा. औरिया में जिस जगह मटर मंडी का निर्माण कराया गया है. उसके पास की अन्य चयनित करीब 100 एकड़ भूमि को भी मिलाकर कुल 125 एकड़ भूमि पर नई कृषि उपज मंडी का निर्माण कराया जाएगा.
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 18:44 IST
Jabalpur: 600 करोड़ से जबलपुर में बनेगी हाईटेक सब्जी मंडी, जानें क्या होगा खास