![Rajkumar rao](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव शुक्रवार को अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां राजकुमार राव अपनी पत्नी के साथ मां गंगा में डुबकी लगाएंगे। राजकुमार राव ने यहां पहुंचते ही मीडिया के सामने पोज दिए। साथ ही यहां आकर महाकुंभ में स्नान करने को एक सौभाग्य बताया। राजकुमार राव ने यहां पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं संगम में डुबकी लगाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। हम पिछली बार भी महाकुंभ में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मैं और मेरी पत्नी पत्रलेखा दोनों ही मां गंगा के भक्त हैं। हम परमार्थ निकेतन आश्रम में रह रहे हैं। ये उन लोगों का सौभाग्य है जो यहां डुबकी लगा पाते हैं। भगवान की हम पर कृपा रही है कि उन्होंने ये मौका हमें दिया है।'
बॉलीवुड सितारों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
बता दें कि इससे पहले यहां बॉलीवुड के कई सितारों ने महाकुंभ में स्नान किया है। बीते रोज काजोल की बहन तनिषा ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई थी। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी यहां महाकुंभ में स्नान कर तस्वीरें शेयर की थीं। अब तक यहां बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हो चुके हैं। बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन और कैलाश खेर भी यहां महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। बीते दिनों अनुपम खेर भी यहां पहुंचे थे और गंगा में डुबकी लगाते नजर आए थे। अब तक यहां बॉलीवुड के कई सितारे डुबकी लगा चुके हैं।
पंचायत की प्रधान मंजू देवी पहुंची महाकुंभ
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान करने पहुंची हैं। नीना गुप्ता के साथ संजय मिश्रा भी नजर आए। बॉलीवुड के इन दोनों सितारों ने मां गंगा को प्रणाम कर उनमें डुबकी लगाई और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल रहीं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में जारी इस महाकुंभ में अब तक बॉलीवुड समेत देशभर के करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बीती 5 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां स्नान करने पहुंचे थे। इसके साथ ही यहां बॉलीवुड सिंगर्स के प्रोग्राम भी लगातार जारी हैं। ये म्यूजिकल कॉन्सर्ट महाकुंप के समापन तक जारी रहेंगे।