Last Updated:February 07, 2025, 18:34 IST
Upcoming Series Oops Ab Kya Story : 3 महिलाओं की लव स्टोरी की झलक देखकर लोगों का दिमाग ठनक गया है. सीरीज का ट्रेलर सुर्खियों में है, जिसकी मजेदार कहानी लोगों को हकीकत के करीब लग रही है. सीरीज में एक महिला जब कह...और पढ़ें
!['अपने बच्चे के बाप से आकर्षित हूं, ब्वॉयफ्रेंड पर...' प्यार में उलझी 3 महिलाएं 'अपने बच्चे के बाप से आकर्षित हूं, ब्वॉयफ्रेंड पर...' प्यार में उलझी 3 महिलाएं](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/upcoming-series-Oops-Ab-Kya-2025-02-a05d03322c13f722a52a066792738393.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
शो 'ऊप्स! अब क्या?' 20 फरवरी से OTT पर स्ट्रीम होगा. (फोटो साभार: YouTube@videograb)
हाइलाइट्स
- 'ऊप्स! अब क्या?' का ट्रेलर सुर्खियों में है.
- सीरीज में तीन पीढ़ियों की महिलाओं की लव स्टोरी दिखाई गई है.
- शो 20 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
नई दिल्ली: प्यार कितना जटिल हो सकता है, इसकी बड़ी मजेदार झलक अपकमिंग सीरीज ‘ऊप्स! अब क्या?’ में दिखी है. यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. ‘ऊप्स! अब क्या?’ का ट्रेलर सुर्खियों में है, जिसमें तीन पीढ़ियों की महिलाओं के जीवन की झलक दिखाई गई है. वे प्यार में आने वाली दिक्कतों से जूझती नजर आ रही हैं. सीरीज ‘ऊप्स! अब क्या?’ का ट्रेलर छाया हुआ है. इसमें हर एक पीढ़ी ने प्यार के अपने-अपने सफर की चुनौतियों, इमोशंस और अनुभवों को दिखाने की कोशिश की है. ट्रेलर में कई मोमेंट हैं, जो जब फीमेल किरदार अपने बातों से हैरान कर रही हैं. जैसे एक किरदार कहता है, ‘मैं अपने बच्चे के बाप से आकर्षित हूं, ब्वॉयफ्रेंड पर भरोसा नहीं हो रहा’ लोगों को चौंका रहा है. शो में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अभय महाजन, अपरा मेहता और एमी ऐला हैं.
ट्रेलर में तीन पीढ़ियों की महिलाओं के बीच होने वाले मजेदार और दिल को छू लेने वाले ड्रामा की झलक दिखाई गई है. इन महिलाओं को प्यार, परंपरा और मॉडर्न लाइफस्टाइल के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते दिखाया गया है. श्वेता बसु ने शो के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिस पल मैंने ‘ऊप्स! अब क्या?’ की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता था कि यह एक पागलपन भरा सफर होने वाला है. मेरे किरदार की जिंदगी कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाती है और इसे बहुत ही दिल से दिखाया गया है. यह प्यार, हंसी और पागलपन के बीच खुद को खोजने की कहानी है. मुझे पता है कि दर्शकों को इसे देखने में और भी मजा आएगा. आप अपने कैलेंडर पर रिलीज की तारीख को मार्क कर लें.’
हंसी-मजाक से भरपूर है सीरीज
जावेद जाफरी ने कहा, ‘मुझे ऊप्स! अब क्या? में जो बात पसंद आई, वह यह है कि यह जीवन की बेतुकी बातों से दूर नहीं भागती. भरपूर हंसी-मजाक है, इमोशंस असली हैं और किरदार असली लगते हैं. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि जीवन कितना शॉकिंग और मजेदार हो सकता है. यह एक ऐसी कहानी है जो परिवार, प्यार और रिश्तों के साथ-साथ हंसी-मजाक के बारे में भी है. यह काफी धमाकेदार होने वाली है!’ सोनाली कुलकर्णी ने कहा, ‘जब जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, तो कभी-कभी केवल हंसना ही एकमात्र काम होता है और यही बात ‘ऊप्स! अब क्या?’ के बारे में है. ‘ऊप्स! अब क्या?’ का निर्देशन प्रेम मिस्त्री और देबात्मा मंडल ने किया है और डाइस मीडिया ने इस शो का निर्माण किया है. यह शो 20 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा.
First Published :
February 07, 2025, 18:34 IST
'अपने बच्चे के बाप से आकर्षित हूं, ब्वॉयफ्रेंड पर...' प्यार में उलझी 3 महिलाएं