![अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपये दाने करने की घोषणा की। दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक की तरफ से दिया गया यह विशिष्ट विवाह उपहार विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा। बता दें, आज गौतम अदानी के बेटे जीत अदानी की शादी हुई। जीत अदानी वर्तमान में अदानी एयरपोर्ट्स में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इस खास मौके पर ही गौतम अदानी ने इस रकम के दान करने की घोषणा की। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि गौतम अडानी के इस बड़े दान की वजह उनकी सामाजिक विचारधारा सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।
इन क्षेत्रों में पैसे का होगा सबसे ज्यादा इस्तेमाल
खबर के मुताबिक, उनके दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे की पहल को वित्तपोषित करने में जाने की उम्मीद है। ये पहल समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों, किफायती शीर्ष स्तरीय K-12 स्कूलों और सुनिश्चित रोजगार के साथ उन्नत वैश्विक कौशल अकादमियों के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
जीत अदानी के पास है ये भी जिम्मेदारी
जीत अदानी फिलहाल छह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का प्रबंधन करते हैं और नवी मुंबई में सातवें हवाई अड्डे के निर्माण की देखरेख करते हैं। जीत यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज के पूर्व छात्र हैं। शादी से ठीक दो दिन पहले गौतम अडानी ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं की सहायता के लिए मंगल सेवा’ कार्यक्रम की घोषणा की। इसकी शुरुआत में हर साल 500 ऐसी महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
जीत अडानी ने इस पहल की शुरुआत करने के लिए 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की। अडानी समूह के चेयरमैन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी खुशी व्यक्त की कि जीत और दिवा एक पुण्य संकल्प के साथ अपनी यात्रा का पहला अध्याय शुरू कर रहे हैं।