Agency:आईएएनएस
Last Updated:February 07, 2025, 18:38 IST
नोएडा एयरपोर्ट से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. एनआईए और यूटीसी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देगा.
![नोएडा एयरपोर्ट से देहरादून, हरिद्वार ही नहीं इन शहरों के लिए भी मिलेगी सीधी बस नोएडा एयरपोर्ट से देहरादून, हरिद्वार ही नहीं इन शहरों के लिए भी मिलेगी सीधी बस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/noida-airport-2025-01-7d01d2839e1685096b69be8183e60540.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है.
हाइलाइट्स
- नोएडा एयरपोर्ट से देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी.
- एनआईए और यूटीसी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.
- यह सेवा क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देगी.
नई दिल्ली. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों, जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी के लिए सीधी बस सेवा शुरू होगी. यह सेवा हवाई अड्डे के व्यावसायिक उद्घाटन के साथ ही शुरू हो जाएगी. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) और उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) ने इसके लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. नोएडा एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे के निकट, दिल्ली-एनसीआर, नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख केंद्रों तक बेहतरीन सड़क मार्गों से जुड़ा है.
उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा, “हम नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं, जो नोएडा और उत्तराखंड के प्रमुख शहरों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है. यह साझेदारी सड़क और वायुमार्ग परिवहन को एकीकृत करेगी, जिससे यात्रियों के लिए एक सहज और प्रभावी यात्रा अनुभव सुनिश्चित होगा. हम अपनी सड़क नेटवर्क को बढ़ते हवाई यातायात के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखते हैं, जिससे पर्यटन, आर्थिक वृद्धि और सभी के लिए सुविधा में वृद्धि होगी.”
ये भी पढ़ें- इस साल एक नहीं 10 शाही लग्जरी ट्रेन में सफर करेंगे, जानें आपके शहर से गुजरेगी क्या?
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, “उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ यह साझेदारी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एक सच्चे एकीकृत और बिना रुकावट के यात्रा केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रमुख स्थलों के लिए सुविधाजनक भूमि परिवहन विकल्प प्रदान करके, हम यात्रियों को केवल स्थानों से जोड़ने के बजाय, उन्हें अवसरों, अनुभवों और एक विस्तृत क्षेत्र से जोड़ रहे हैं. यह साझेदारी हमारी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने और आर्थिक वृद्धि को प्रेरित करने के साथ-साथ हमारे यात्रियों को एक विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.”
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बिना रुकावट कनेक्टिविटी एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है, क्योंकि यह एक प्रमुख क्षेत्रीय केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. एनआईए सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर निजी वाहनों के लिए पहुंच को अनुकूलित कर रहा है और विविध और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन विकल्प प्रदान करने के लिए साझेदारियों का निर्माण कर रहा है.
पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्री संभालेगा एयरपोर्ट
हवाई अड्डे के पहले चरण में, जिसमें एक रनवे और एक टर्मिनल होगा, यह हवाई अड्डा प्रति वर्ष 12 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा. चौथे चरण के पूरा होने पर यह हवाई अड्डा प्रति वर्ष 70 मिलियन यात्रियों को संभालने के लिए तैयार होगा, जिससे यह क्षेत्र का एक प्रमुख हब बन जाएगा. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आइएटीए कोड : डीएक्सएन) दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भारत और दुनिया के अन्य शहरों से जोड़ेगा. यह विश्वस्तरीय हवाई अड्डा स्विस दक्षता और भारतीय आतिथ्य को मिलाकर यात्रियों को समृद्ध अनुभव और व्यापक वाणिज्यिक आकर्षण और सेवाएं प्रदान करेगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 18:38 IST