Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 15:32 IST
Ajab Gajab News: बुरहानपुर में एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां के नंदी महाराज से लोगों का खास लगाव था,जिसकी वजह से उनकी मौत के बाद लोगों ने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार और पिंडदान.
नंदी महाराज के दसवीं का कार्यक्रम करते ग्रामीण
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में नंदी महाराज की मौत पर दसवीं का आयोजन.
- ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया.
- नंदी महाराज की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक भोज आयोजित होगा.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के सारोला गांव में आस्था और परंपरा से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. गांव के प्रिय नंदी महाराज की मौत के बाद ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दसवीं का कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान युवाओं ने मुंडन संस्कार करवाकर नंदी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
नंदी महाराज के लापता होने पर ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन
सारोला गांव के लोगों का नंदी महाराज से गहरा भावनात्मक लगाव था. ग्रामीणों के अनुसार, वे रोज़ाना नंदी को चारा-पानी देते थे और उनकी पूजा करते थे. कुछ दिन पहले नंदी महाराज अचानक गायब हो गए, जिसके बाद पूरे गांव में हलचल मच गई. जब ग्रामीणों ने खोजबीन की, तो गांव के नाले में नंदी के अवशेष मिले. इससे नाराज होकर गांव वालों ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस अमानवीय कृत्य की निंदा की.
हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार और पिंडदान
नंदी महाराज की मौत के बाद, गांव के लोगों ने पूरे विधि-विधान से उनकी अंतिम क्रिया संपन्न की. हिंदू परंपराओं के अनुसार पिंडदान भी किया गया, ताकि नंदी महाराज की आत्मा को शांति मिले. गांव के लगभग आधा दर्जन युवाओं ने अपना मुंडन भी कराया.
गांव के निवासी मयूर महाजन ने बताया कि हम नंदी महाराज की पूजा करते थे, वे हमारे गांव के अभिन्न अंग थे. उनकी हत्या के बाद हम सभी को गहरा दुख हुआ. इसलिए हमने हिंदू धर्म के अनुसार दसवीं का आयोजन किया और श्रद्धांजलि दी.
ग्रामीण करेंगे सामूहिक भोज का आयोजन
ग्रामीणों ने नंदी महाराज की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक भोज आयोजित करने की योजना बनाई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस भोज में पूरा गांव शामिल होगा और आगे भी नंदी महाराज की स्मृति में धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे.
यह बुरहानपुर में अपनी तरह का पहला मामला
बुरहानपुर जिले में यह पहला मौका है जब किसी नंदी महाराज की मृत्यु के बाद दसवीं का आयोजन किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि वे इस परंपरा को आगे भी निभाएंगे और नंदी महाराज की याद को जीवंत रखेंगे.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 15:32 IST
इंसान नहीं यहां नंदी महाराज की मौत पर दसवीं का आयोजन, युवाओं ने करवाया मुंडन