कहां देख सकते हैं दिल्ली चुनाव परिणाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देखा जा सकता है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की लाइव काउंटिंग भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. चुनाव आयोग की वेबसाइट सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट-वार विजेताओं और लाइव वोटों की गिनती दिखाएगी.
CAPF से लेकर राज्य सशस्त्र पुलिस... ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी
ईवीएम को दी गई सुरक्षा को लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने बताया, 'प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए इन स्ट्रॉन्ग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के तहत कड़े सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षा की जा रही है. ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी के साथ इन स्ट्रॉन्ग रूम की सबसे भीतरी घेरे पर केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल (सीएपीएफ) द्वारा कड़ी सुरक्षा की जा रही है, जबकि बाहरी घेरे में राज्य सशस्त्र पुलिस तैनात है.
EVM की 24 घंटे CCTV से निगरानी, एक ही एंट्री/एग्जिट प्वाइंट
दिल्ली के सीईओ ने कहा, 'चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था है, जिसमें सभी सीलबंद दरवाजे और गलियारे शामिल हैं तथा डबल-लॉक प्रणाली अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करती है.' उन्होंने कहा कि अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए स्ट्रांग रूम तक केवल एक ही प्रवेश/निकास बिंदु से पहुंचा जा सकता है.' वाज ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा उपाय न केवल मजबूत हैं, बल्कि पारदर्शी भी हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के एजेंट को स्ट्रॉन्ग रूम के स्थानों पर मॉनिटर पर प्रदर्शित सीसीटीवी फीड के माध्यम से चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने की अनुमति है. वाज ने कहा, 'हम सुरक्षा और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' उन्होंने कहा कि कड़े प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं, जिनमें स्ट्रांग रूम के खुलने और बंद होने की वीडियोग्राफी भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली में शनिवार के नतीजों से पहले 'ऑफर' पर AAP और BJP में सियासी घमासान