Last Updated:February 07, 2025, 15:26 IST
मध्यप्रदेश के कटनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां वन विभाग के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना तब हुई जब शख्स पेशाब करने के लिए अपनी कार से बाहर निकला.
![कार चलाते-चलाते आया प्रेशर, ढूंढने लगा पेशाब करने की जगह, हो गया खौफनाक हादसा कार चलाते-चलाते आया प्रेशर, ढूंढने लगा पेशाब करने की जगह, हो गया खौफनाक हादसा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/road-accident-2025-02-71c5a6090634acb2cb81bc6c26e72497.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
कार से उतरते ही तेज रफ़्तार गाड़ी की चपेट में आया शख्स (इमेज- फाइल फोटो)
कहते हैं ना कि हादसे कभी भी हो सकते हैं. इसी वजह से लोगों को हमेशा सड़क पर ध्यान रखने को कहा जाता है. जरा सी भी सावधानी हटते ही बड़ी दुर्घटना हो जाती है. इसके बावजूद लोग सड़क पर मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ जाते हैं. कुछ सड़क पर बिना इधर-उधर देखे ही रास्ता पार करते नजर आ जाते हैं. इसी वजह से कई हादसे हो जाते हैं.
मध्यप्रदेश के कटनी में एक युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. मृतक वन विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है. मृतक की पहचान ऋषिराज तिवारी के तौर पर हुई. जबलपुर रोड के तेवरी मोड़ के पास जैसे ही ऋषिराज अपनी कार से बाहर निकला, पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया. घटना में ऑन द स्पॉट ही उसकी मौत हो गई.
दोस्त से मिलने गया था मृतक
जानकारी के मुताबिक़, ऋषिराज अपने चार दोस्तों के साथ कार से जबलपुर गया था. वहां उसका एक अन्य दोस्त अस्पताल में भर्ती था. सभी उसी का हालचाल लेकर लौट रहे थे. इस बीच रात के साढ़े बारह बजे सभी टॉयलेट करने कार से नीचे उतरे. जैसे ही ऋषिराज कार से नीचे आया, पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गया. हादसे में टक्कर मारने वाली कर भी क्षतिग्रस्त हो गई.
नहीं बची जान
कार से टक्कर के बाद ऋषिराज खून से लथपथ सड़क पर पड़ गया. उसके दोस्तों ने तुरंत हादसे की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी. उसे तुरंत ही कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हादसे में ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस अब मामले की कार्यवाई में जुट गई है.
First Published :
February 07, 2025, 15:26 IST
कार चलाते-चलाते आया प्रेशर, ढूंढने लगा पेशाब करने की जगह, हो गया खौफनाक हादसा