Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 17:48 IST
Ajab Gajab News: पटना के पीएमसीएच अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों की टीम ने मरीज का एक्सरे की सहायता से जांच की जो उसके मलद्वार में ग्लास फंसा हुआ था. मरीज ने बाबा...और पढ़ें
![बाबासीर ठीक करने के लिए मरीज ने लगाया गजब दिमाग, डॉक्टर भी रह गए हैरान बाबासीर ठीक करने के लिए मरीज ने लगाया गजब दिमाग, डॉक्टर भी रह गए हैरान](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4962398_cropped_07022025_125556_20250207_125548_watermark__1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पीएमसीएच में सफल सर्जरी के निकाला ग्लास
हाइलाइट्स
- मरीज ने बवासीर ठीक करने के लिए मलद्वार में ग्लास डाल लिया.
- डॉक्टरों ने सर्जरी कर 12 सेंटीमीटर लंबा ग्लास निकाला.
- मरीज अब खतरे से बाहर, आइसीयू में निगरानी में रखा गया.
पटना. राजधानी के पीएमसीएच में वैशाली जिले महनार गांव का 45 वर्षीय एक मरीज पेट दर्द, कब्ज और ब्लीडिंग की शिकायत लेकर पहुंचा. जब डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो शुरुआती रिपोर्ट को देखने के बाद डॉक्टर भी दंग रह गए. इसके बाद सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया. पौने दो घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने इस मरीज के मलद्वार से 12 सेंटीमीटर लंबाई वाला ग्लास बाहर निकाला. जी हां, स्टील ग्लास जो उसके मलद्वार में फंसा हुआ था. यह कैसे फंसा, इसको जानकार आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे.
मलद्वार में मिला स्टील का ग्लास
दरअसल, वैशाली के इस 45 वर्षीय मरीज की जान पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बचा ली. पीड़ित को लगातार पेट दर्द, कब्ज और ब्लीडिंग हो रहा था. पेट भी फूलने लगा था. कई दिनों से शौच भी नहीं कर पा रहा था. इससे चीन चिंतित होकर उसके परिवार वाले उसे पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में लेकर पहुंचे. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में मलाशय के रास्ते में एक ग्लास दिखा जो आंत के पास फंसा हुआ था. इस वजह से तमाम समस्या हो रही थी. ग्लास की पुष्टि होने पर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. इसके बाद टीम गठित कर ऑपरेशन शुरू हुआ. पौने दो घंटे सर्जरी के बाद ग्लास को बाहर निकाला गया. ग्लास छह सेंटीमीटर व्यास और 12 सेंटीमीटर लंबाई का था. अब मरीज खतरे से बाहर है, उसको निगरानी के लिए आइसीयू में भर्ती किया गया है. इस सर्जरी को अस्पताल के डॉ. प्रो. विनय कुमार के यूनिट में किया गया. इसमें डॉ. कुमार शरत, डॉ. शुभम, डॉ. रोशन आनंद, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. ईशान और डॉ. फुलकांत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जानें मलद्वार में कैसे पहुंचा यह ग्लास
एक्सरे रिपोर्ट में ग्लास देख जब डॉक्टरों ने पीड़ित से पूछा कि यह कैसे हुआ? लेकिन मरीज भी सच बताने से कतराता रहा. जब मरीज को एक्स-रे की फिल्म दिखाकर डॉक्टरों ने पूछा तो सच बता दिया. उसने कहा कि उसे काफी दिनों से बवासीर की समस्या है. कब्ज होने की वजह से शौच करने में परेशानी होती थी. इसको ठीक करने के लिए मलद्वार में ग्लास डाल लिया. डॉ. कुमार शरत ने बताया कि मरीज की मानसिक हालत पूरी तरह से ठीक है. इसके बावजूद भी उसने ऐसी हरकत कर डाली. फिलहाल मरीज अब ठीक है.
First Published :
February 07, 2025, 17:45 IST
बाबासीर ठीक करने के लिए मरीज ने लगाया गजब दिमाग, डॉक्टर भी रह गए हैरान