दिल्ली: मतगणना से पहले कैसी हैं तैयारियां, जानें क्या बोले स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव

2 hours ago 3
delhi police Special CP SPNO Devesh Chandra Srivastva remark on preperatgion of delhi assembly elect Image Source : ANI स्पेशल सीपी देवेश चंद्र श्रीवास्तव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदान किया जा चुका है और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस के स्पशेल सीपी एसपीएनओ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने इसे लेकर कहा, "हम जिला चुनाव अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं। मतगणना केंद्रों पर सीएपीएफ की 38 कंपनियां तैनात की गई हैं। लोगों की जांच/तलाशी, मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाना दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी होगी। हम जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। जो लोग सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। सभी वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। हम सभी राजनीतिक दलों के संपर्क में भी हैं।"

8 फरवरी को होनी है काउंटिंग

बता दें कि चुनाव में किसकी जीत होगी अगले 24 घंटे में यह तय हो जाएगा। हालांकि उससे पहले दिल्ली में सियासी पारा गरम हो चुका है। दरअसल अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था। इस मामले में आज एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। वहीं इस मामले में आप सांसद संजय सिंह से भी पूछताछ की गई। बता दें कि इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बयान देते हुए भाजपा पर निशाना साधा।

संजय सिह ने भाजपा पर साधा निशाना

संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। बीजेपी हमेशा दूसरी पार्टियों को तोड़ने में विश्वास रखती है। बीजेपी ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में सरकारें गिराईं। क्या हमें उनसे सर्टिफिकेट चाहिए कि वे बेईमान नहीं हैं। हमने इस बारे में शिकायत की है और जांच की मांग की है। हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसी को एक पत्र लिखा है। मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं। मैंने वो फोन नंबर दिया है जिससे AAP नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था।"

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article