Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 20:17 IST
Kangana Ranaut's Cafe: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने कैफे को हिमाचल की पारंपरिक काठकुनी शैली में बनाया है, जिससे इस विलुप्त होती कला को बढ़ावा मिल सके. यह कैफे न सिर्फ स्थानीय संस्कृति को दर्शाता है, बल्कि पर्यटक...और पढ़ें
कंगना रनौत की अपने कैफे द माउंटेन स्टोरी में की गई तस्वीर
हाइलाइट्स
- कंगना रनौत का कैफे हिमाचल की पारंपरिक काठकुनी शैली में बनाया गया है.
- यह कैफे विलुप्त होती वास्तुकला और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देता है.
- पर्यटकों को यहां हिमाचली खानपान और पारंपरिक कला का अनुभव मिलता है.
Kangana Ranaut’s Cafe: मनाली की वादियों का खूबसूरत नजारा हर किसी के दिल में बस जाता है. ऐसे में अब यहां एक और हसीन कहानी के लोग गवाह बन सकेंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने मनाली के परिणी में ‘द माउंटेन स्टोरी’ नाम के कैफे की शुरुआत करने जा रही है. ऐसे में यहां पर आने वाले लोग हिमाचल की खूबसूरत इमारतें, संस्कृति और स्वादिष्ट हिमाचली खाने का मजा ले सकेंगे.
कंगना रनौत ने अपने कैफे को हिमाचल की पारंपरिक काठकुनि शैली में बनाया है. जिससे इस विलुप्त होती कला को फिर से जीवंत किया जा सके. इसके जरिए वह पर्यटकों को हिमाचली संस्कृति से जोड़ना और होटल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.
कैफे को पहाड़ी अंदाज में किया गया है डिजाइन
द माउंटेन स्टोरी कैफे में आने वाले लोगों को हर एक कोने में हिमाचल की संस्कृति दिखेगी. यहां पर कंगना ने हर एक चीज को बेहतरीन तरीके से डिजाइन करवाया है. इस मॉडर्न समय में भी लोगों को पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों की धीमी और सुकून भरी जिंदगी की वाइब महसूस होगी. ये जगह लोगों को पहाड़ों के व्यू के साथ खुद से कनेक्ट करने और इस पहाड़ों की मेहमान नवाजी को महसूस करने के लिए परफेक्ट जगह रहने वाली है.
कैफे में परोस जाएंगे कंगना के पसंदीदा पकवान
द माउंटेन स्टोरी में आने वाले गेस्ट को ऑथेंटिक पहाड़ी खाने का स्वाद मिलेगा. कंगना रनौत कई बार अपने इंटरव्यूज में भी जिक्र कर चुकी है कि उन्हें घर का बना हिमाचली खाना बहुत ज्यादा पसंद है. ऐसे में मनाली आने वाले सैलानियों को भी वह हिमाचल के पारंपरिक स्वाद से रुबरु करवाना चाहती है. द माउंटेन स्टोरी कैफे में हिमाचल के अलग अलग जिलों के पारंपरिक व्यंजनों के साथ दुनिया भर में मिलने वाले उन व्यंजनों को भी परोसा जाएगा.
ऐसे पहुंचे द माउंटेन स्टोरी
कंगना रनौत के बचपन का सपना ‘द माउंटेन स्टोरी’ मनाली के साथ लगते परिनी में बनाया गया है. 14 फरवरी को इसकी ओपनिंग की जाएगी. ऐसे में आप भी यहां आकर इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकते है. मनाली से करीब 4 किलोमीटर दूर परिनी है. यहां आप 13 मिनट में अपनी कार या लोकल टैक्सी लेकर पहुंच सकते है. रोड साइड पर ही आपको ये कठिकुनी शैली में बना खूबसूरत कैफे मिल जाएगा.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 20:17 IST