देशभर में एक बार फिर हलाल का मुद्दा खड़ा हो गया है। अब राजस्थान में हलाल प्रोडक्ट को बैन करने की मांग उठी है। भाजपा नेताओं ने हलाल प्रोडक्ट पर पैसे वसूलने के मसले पर चिंता जताई है। जयपुर के हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सीमेंट सरिया खाने के प्रोडक्ट पर हलाल सर्टिफिकेट या पैसा वसूलना कोई साजिश है। हलाल के नाम पर किस तरह का फण्ड जुटाया जा रहा है इसली जांच हो। उन्होंने कहा, विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। हमारी सरकार है और हम इसकी जांच कराने वाले है कि आखिर राजस्थान में किन प्रोडक्ट पर हलाल सर्टिफिकेट की आवयशकता पड़ रही है और हलाल प्रोडक्ट को बैन करेंगे।
हलाल से जुड़े प्रोडक्ट्स के पैसे का लव जिहाद में इस्तेमाल?
सांसद मंजू शर्मा ने हलाल प्रोडक्ट को लेकर कहा कि जिससे जनता का भला ना हो, जनता का नुकसान हो वो काम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। वहीं, राजस्थान कैबिनेट मिनिस्टर अविनाश गहलोत ने भी कहा है कि हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट राजस्थान में बैन होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''हम इसकी समीक्षा कराने जा रहे हैं। इसकी अनुशंसा मुख्यमंत्री से करने जा रहे हैं। हलाल से जुड़े प्रोडक्ट्स का पैसा कहां जा रहा है, ये पता लगना चाहिए। हमारी जानकारी में आया है कि इस तरह का पैसा लव जिहाद और देश विरोधी ताकतों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है लिहाजा इसकी जांच बेहद जरूरी है।''
क्या होते हैं हलाल उत्पाद और हलाल सर्टिफिकेट?
1974 में शुरू हुए हलाल प्रमाणिकता का अर्थ है कि किसी भी प्रोडक्ट को इस्लामी कानूनों का पालन करते हुए बनाया गया हो और आम तौर पर मीट और गैर-मीट प्रोडक्ट्स को हलाल प्रमाणिकता मिल सकती है। शाकाहारी प्रोडक्ट्स के लिए भी "हलाल सर्टिफिकेशन" का उपयोग कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हलाल सर्टिफिकेशन का अर्थ है कि खाना शुद्ध है और इस्लामी नियमों के अनुसार बनाया गया है। जिस प्रोडक्ट में मरे हुए जानवर या पशु का कोई भी भाग शामिल है, उसे हलाल सर्टिफाइड नहीं माना जा सकता है। शाकाहारी प्रोडक्ट्स में अक्सर मांस या मीट नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद भी सभी को हलाल नहीं माना जा सकता है और कुछ शाकाहारी मिठाइयों में अल्कोहलिक तत्व शामिल हो सकते हैं इसलिए वे हलाल नहीं माने जाते हैं, भले ही वे पहले से सर्टिफाइड क्यों न हों।
यह भी पढ़ें-
'कमाई नहीं इसमें, ऊपर से हो रही बेइज्जती,' हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर ऐसा क्यों बोले मौलाना मदनी?
बकरे के ऊपर 'राम' नाम लिखकर हलाल करने की कोशिश का मामला, मांस की दुकान सील की गई