कुल्लू में चल रही ऑटो कॉर्स रैली में भाग ले रहा प्रतिभागी
कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में पहली बार ऑटो क्रॉस रैली का आयोजन किया गया है. कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड के नाम से आयोजित इस ऑटो मोटर क्रॉस रैली में देश भर से आए 130 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. हिमालय एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के द्वारा आयोजित यह रैली तीन दिनों तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में पुरुष तथा महिला वर्ग की कैटेगरी रखी गई है जो विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
हिमालय एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई है. इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली हरियाणा, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से स्पीड के शौकीन चालक पहुंचे हैं. तीन दिनों तक यहां पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
सेफ्टी चेक के बाद ही ले सकेंगे हिस्सा
इस रैली ने भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिस दौरान अलग अलग कैटरगरी में करीब 130 प्रतिभागी है. ऐसे में इनकी गाड़ियों और बाइक की पहले स्क्रुटनी की जा रही है. साथ ही बाइकर्स को सभी सेफ्टी गियर्स होने भी अनिवार्य है. सेफ्टी चेक के बाद ही प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकेंगे. 28 और 29 को 2 दिन ट्रायल राउंड रहेंगे और उसमें सफल होने वाले लोग ही 30 को फाइनल राउंड में भाग लेंगे.
महिलाओं में भी दिखा स्पीड का क्रेज
ऑटो क्रॉस रैली में भाग लेने पहुंची महिला प्रतिभागी लक्ष्मी ने बताया कि वह दूसरी बार इस तरह की रैली में भाग ले रही है. स्पीड की शौकीन महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. जहां हिमाचल में ही ऐसे इवेंट को ऑर्गेनाइज करवाया जा रहा है.वहीं, बाइक राइडर पलक का कहना है कि इससे पहले इस तरह की रैली का आयोजन भारत के निचले राज्यों में किया जाता था. लेकिन पहली बार ढालपुर मैदान में यह रैली आयोजित की जा रही है. इससे महिला प्रतिभागियों को भी यहां पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि वह पहली बार इस तरह के इवेंट में हिस्सा ले रही है. ऐसे में उनका अनुभव बेहद अच्छा रहा. साथ ही उनका मानना है कि महिलाओं को बाइक राइडिंग सीखनी चाहिए, इससे उन्हें जिंदगी में बेहद साहस मिला है. इस तरह के प्लेटफॉर्म स्पीड की शौकीन महिलाओं के लिए बेहतरीन है.
Tags: Himachal news, Kullu News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:18 IST