शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते 46 दिन से बारिश नहीं हुई है. प्रदेश में ड्राई स्पेल बना हुआ है. हालांकि, प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. अहम बात है कि ऊंचाई वाले इलाकों में पारा गिरने से अब पानी जमने लगा है. लाहौल स्पीति पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. साथ ही कहा कि आने वाले समय में मनाली काजा मार्ग को बंद किया जा सकता है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में लगातार पारा गिर रहा है. मौसम विभाग ने 15-16 नवंबर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई थी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उधर, मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने अगल तीन दिन तक प्रदेश के कुछ इलांकों में धुंध पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हालांके कुछ इलोकें मने लगा है. लाहालांकि, प्रदेश में ठंड का सितंब है. गुरकि 21 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है. शनिवार को भी प्रदेश में धूप खिली हुई है. हालांकि, पंजाब में पराली जलाने का असर हिमाचल प्रदेश में दिख रहा है और यहां पर भी पहाड़ी में स्मॉग छाई हुई है. राहत की बात है कि प्रदेश में पॉल्युशन का स्तर खराब नहीं है. केवल बद्दी में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब है. क्योंकि यह इंडिस्ट्रियल एरिया है.
लगातार गिर रहा है पारा
हिमाचल प्रदेश में लगातार पारा गिर रहा है. लाहौल स्पीति के ताबो में प्रदेश में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है और यहां पर पारा माइनस 5.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, बिलासपुर में सबसे अधिक 28 डिग्री पारा मापा गया है. इसके अलावा, शिमला में न्यूनतम पारा 9.6 डिग्री, मनाली में 4.5 और रिकॉन्गपिओ में 3.9 डिग्री दर्द किया गया है.
लाहौल स्पीति पुलिस ने कहा कि आगामी मौसम परिवर्तन एवं ठंड को ध्यान में रखते हुए एसपी के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को नदियों, नालों, सड़कों आदि पर ब्लैक आइस से संबंधित एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं. इससे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षा उपाय और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. जिला पुलिस आगामी सर्द मौसम में आपकी सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करेगी. कृपया सभी लोग सुरक्षित रहें और निर्देशों का पालन करें.
पुलिस ने कहा कि पानी जम रहा है और इस कारण अब मनाली काजा मार्ग पर रोजाना सुबह 11 बजे से 3 बजे तक ही आवाजाही की इजाजत रहेगी. पुलिस ने बताया कि बर्फबारी के आसार बन रहे हैं और इस कारण यह मार्ग बंद भी किया जा सकता है. पुलिस कर्मियों ने बताया कि कुंजुम टॉप के पास सड़क ब्लैक आइस जम रही है और यहां पर गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में सड़क पर जमा पानी.
लेह मनाली मार्ग अब भी खुला
हिमाचल प्रदेश में ड्राई स्पेल के चलते प्रदेश में अक्तूबर का अक्तूबर के बाद अब नवंबर का आधा महीने भी सूखा ही निकल गया है. कहीं पर भी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. ऐसे में ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर आवाजाही हो रही है. मनाली लेह हाईवे आम तौर पर अक्तूबर महीने में बंद हो जाता था. लेकिन इस बार अब तक खुला हुआ है और आवाजाही हो रही है. फिलहाल, बारिश बर्फबारी ना होने से हिमाचल प्रदेश में किसान और बागवानों की चिंताएं बढ़ी हैं और साथ ही टूरिज्म पर भी असर पड़ा है.
Tags: Bad weather, IMD alert, IMD forecast, Snowfall news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:30 IST