शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते रोज हुई हल्की बर्फबारी और बारिश से अब ठंड बढ़ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का खासा असर देखने को मिल रहा है. किन्नौर और लाहौल स्पीति में पारा गिर रहा है. सूबे में इस सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई है. उधर, हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी दोबारा देखने को मिल सकती है. वहीं, धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति का ताबो सबसे ठंडा इलाका है और यहां पर पारा माइनस 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, शिमला में 7.2, मनाली में 2 डिग्री, मंडी के सुंदरनगर में 5, केलॉन्ग माइनस 3.4 डिग्री दर्ज किया गया है. सूबे में औसतन आधा डिग्री के करीब पारा लुढ़का है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बुलेटिन में बताया कि 29 नवंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार बन रहे हैं और ऐसे में फिर से लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी हो सकती है. 30 नवंबर और 2 दिसंबर को मौसम यहां पर खराब बना रहेगा.इसके अलावा, मैदानी जिले बिलासपुर और मंडी के सुंदरनगर में 28 नवंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लाहौल में हुई बर्फबारी
गौरतलब है कि 23 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के मनाली की अटल टनल, लाहौल स्पीति, रोहतांग पास पर बर्फबारी हुई थी. इस दौरान हल्की बर्फ गिरी थी. इस सीजन में सर्दियों के सीजन के आगाज के बाद से प्रदेश में सूखा चल रहा है. नवंबर महीने में भी अब तक 99 फीसदी कम ही बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले, अक्तूबर माह भी सूखा निकल गया था. हालांकि, ठंड बढ़ने से लाहौल स्पीति में नदी नाले जमने लगे हैं.
Tags: Bad weather, IMD forecast, Snowfall news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 14:24 IST