सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसके लिए लोग अलग-अलग और नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हुए वीडियो बनाते हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने वीडियो कंटेंट के लिए भिखारी बनने का फैसला किया और यह पता करने की कोशिश की कि आखिर एक दिन में भिखारियों को कितने पैसे मिल जाते होंगे। हालांकि मीडिया में आए दिन इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं कि भीख मांगकर एक भिखारी लखपति या करोड़पति बन गया। लेकिन जब इस इन्फ्लुएंसर ने पूरे दिन सड़क पर भीख मांगकर देखा तो उसे दिन के अंत में जितने पैसे मिले उसे देखकर उसके होश ही उड़ गए।
पूरे दिन में मिले सिर्फ इतने रुपए
अपनी इस वीडियो के लिए वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबसे पहले को अपना हुलिया बदलता है और फिर वह सड़क पर, मॉल के बाहर और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगने के लिए पहुंच जाता है। वीडियो में इन्फ्लुएंसर को मंदिर, ट्रैफिक सिग्नल, रेलवे स्टेशन और सड़क पर भीख मांगते हुए देखा गया। पूरे दिन भीख मांगने के बाद भी उसे 100 रुपए भी भीख में नहीं मिले। दिन के अंत में उसे केवल 90 रुपए ही मिले। इस दौरान उसने तमाम लोगों से भीख मांगी लेकिन कई लोगों ने उसे कुछ नहीं दिया तो कई लोगों ने उसे थोड़े बहुत पैसे दिए। ऐसे में वह पूरे दिन में केवल 90 रुपए ही कमा पाया। वीडियो के लास्ट में उस इन्फ्लुएंसर ने अपने सारे कमाए हुए पैसे एक महिला को दान कर दिए।
वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो में दिख रहा इंफ्लुएंसर का नाम शुभदीप पॉल है। जिसने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर @moosazindahai नाम के पेज से शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- मंदिर में भीख मांगने का धंधा एक वर्ग के लिए रिजर्व है, वहां मत जाया करो उनके ग्राहक कट जाते हैं। दूसरे ने लिखा- इंदौर मत चले जाना भीख मांगने कभी। तीसरे ने लिखा- बच गया भाई, पुलिस ने नहीं दबोचा।
ये भी पढ़ें:
Video: जब शक्ल IPhone वाली ना हो तो अंजाम कुछ ऐसा हो सकता है, चोर समझकर भीड़ ने लड़के को पीटा