/
/
/
Election Results News LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? रिजल्ट से पहले ही हलचल तेज, CM पद पर जोर-आजमाइश
Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 23 नवंबर को आ रहे हैं. उससे पहले ही दोनों राज्यों में सियासी हलचल तेज है. महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले ही महायुती और महाविकास अघाड़ी में सीएम पद के लिए जोर-आजमाइश शुरू हो गई है.
- News18 हिंदी
- | November 22, 2024, 11:19 IST
मुंबई: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी भी कर दी है. अब सबको चुनावी रिजल्ट का इंतजार है. महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, झारखंड में भाजपा गठबंधन की जीत का अनुमान है. हालांकि, कल यानी 23 नवंबर को एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, यह साफ हो जाएगा. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती होगी. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे. वोटों की गिनती से पहले बैठकों का दौर जारी है. महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले ही महायुती और महाविकास अघाड़ी में सीएम पद के लिए जोर-आज़माइश शुरू हो गई है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी नतीजों से पहले कहां-कैसी हलचल है.
झारखंड में दो चरण में वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान संपन्न हुए. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.
महाराष्ट्र में अभी किसकी कितनी ताकत?
महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
November 22, 2024, 11:19 (IST)
Maharashtra Chunav Results LIVE: शिंदे कैंप का दावा- एकनाथ शिंदे ही रहेंगे सीएम
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ग्रुप के कुछ विधायकों ने जैसे संजय शिर्सेट ने कहा कि शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. क्योंकि वे बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और इस पद पर बने रहना उनका हक है. शिंदे ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि महायुती खेमे में सीएम पद को लेकर कोई खींचतान नहीं है और नतीजे आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. अधिकतर एग्जिट पोल ने राज्य में महायुति की जीत का अनुमान लगाया है.
November 22, 2024, 11:13 (IST)
Maharashtra Election Result News LIVE: सीएम पद पर भाजपा ने दिया इशारा?
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने इन चुनावों में सबसे ज्यादा सीटों (152) पर चुनाव लड़ा है और उसे उम्मीद है कि वह करीब 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. चुनाव प्रचार के दौरान देखा गया कि जहां महायुति गठबंधन ने सीएम की पसंद पर चुप्पी बनाए रखी, वहीं बीजेपी के होर्डिंग्स पर फडणवीस की तस्वीरें प्रमुखता से दिखाई गईं, जिन्हें 2022 में डिप्टी सीएम पद से संतोष करना पड़ा था. ऐसे में यह देखने वाली बात है कि आखिर जीत के बाद महायुति में सीएम कौन होगा?
November 22, 2024, 11:07 (IST)
Maharashtra Chunav Result News Live: महाराष्ट्र में सीएम पद पर महायुति में खींचतान
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने में बस एक दिन बाकी है, लेकिन महायुती और महा विकास अघाड़ी, दोनों ही खेमों में अभी से इस बात को लेकर खींचतान शुरू हो गई है कि अगर उनका गठबंधन जीतता है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, जबकि एकनाथ शिंदे के समर्थक शिंदे को ही सीएम बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘तीनों दल नतीजों के बाद बैठकर फैसला करेंगे.’
November 22, 2024, 10:59 (IST)
Maharashtra Jharkhand Election Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र-झारखंड में 23 नवंबर को नतीजे
नमस्कार, न्यूज18 के चुनावी लाइव ब्लॉग में आप पाठकों का स्वागत है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इससे पहले ही सभी पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एग्जिट पोल ने चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी कर दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है.