Last Updated:January 23, 2025, 22:20 IST
दसवीं क्लास में पढ़ने वाले अंकित चटर्जी ने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अंकित ने 15 साल की उम्र में रणजी में डेब्यू किया. वह गांगुली को पीछे छोड़कर बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले सबसे युवा बल्लेब...और पढ़ें
नई दिल्ली. 15 साल के बच्चे ने सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अंकित चटर्जी नाम के इस उदीयमान क्रिकेटर ने जब कवर ड्राइव लगाई तो सौरव गांगुली की याद आ गई. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में हरियाणा के अनुभवी तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपना खाता खोला. यह किशोर वामहस्त बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान गांगुली को पछाड़कर इस राज्य के लिए रणजी खेलने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया. अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में रणजी पदार्पण किया जबकि गांगुली ने 17 साल की उम्र में बंगाल के लिए अपना पहला मैच 1989-90 में खेला था. यह मैच रणजी ट्रॉफी का फाइनल था जिसमें बंगाल ने दिल्ली को शिकस्त दी थी.
बनगांव हाई स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र अंकित चटर्जी (Ankit Chatterjee) की इस पल तक की यात्रा बलिदान और अथक समर्पण से भरी रही है. वह कोलकाता मैदान पहुंचने के लिए वह पिछले तीन साल से लगभग हर रोज सुबह साढ़े तीन बजे उठ रहे हैं.और 4:25 बजे की बोंगांव-सियालदह लोकल ट्रेन से दो घंटे की यात्रा के बाद आधे घंटे पैदल चलकर कोलकाता मैदान पहुंचते थे. उनकी दिनचर्या रात के नौ या 10 बजे खत्म होती है. अंकित को मैच से दो दिन पहले अपने पदार्पण के बारे में पता चला जब स्थापित सलामी बल्लेबाज और भारत ए क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण मुकाबले से बाहर हो गए.
अंकित ने हालांकि घबराने की जगह इस मौके को धैर्य के साथ स्वीकार किया जो उनके बचपन के कोच डोलोन गोल्डर के अनुसार उनका ‘ट्रेडमार्क’ गुण रहा है. अंकित ने कल्याणी में मैच के बाद अपने ‘सिग्नेचर शॉट’ (कवर ड्राइव) के बारे में कहा, ‘यह मेरे लिए बिल्कुल सामान्य था और कल रात मुझे अच्छी नींद भी आई. मैं आक्रामक होने के बारे में नहीं सोच रहा था लेकिन गेंद उस शॉट के लायक थी, इसलिए मैंने ऐसा किया.’ दिन का खेल खत्म होते समय बंगाल का स्कोर 10 रन पर एक विकेट था और अंकित पांच रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 22:20 IST