12वीं परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान, पड़ोसी का लड़का भी पूछेगा secret

3 hours ago 1

Last Updated:January 19, 2025, 12:40 IST

Biology Preparation Tips: पिछले साल का प्रश्नपत्र हल करने से आपको परीक्षा पैटर्न और संभावित सवालों का अंदाजा लगेगा. तैयारी में अनुशासन और लगातार प्रैक्टिस से जैक बोर्ड में बायोलॉजी में सफलता पा सकते हैं.

12वीं परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान, पड़ोसी का लड़का भी पूछेगा secret

Jac committee exam 2025

JAC Board Exam: झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए अगले महीने होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट अपने तैयारी को धार देने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट पूरी प्लानिंग के साथ पढ़ाई में जुटे हुए हैं. इससे वो अपने मेट्रिक और इंटर के एग्जाम में अधिक से अधिक नंबर प्राप्त कर सके. ऐसे में छात्रों के लिए प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करना सही साबित हो सकता है. कई बार देखा जाता है कि जैक बोर्ड सवाल रिपीट करता है.

इस बार की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से लेकर 3 मार्च के बीच होंगे. इस साल 10वीं में 4.33 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीयन करवाया है. वहीं 12वीं में 3.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन दिया है. ये पिछले साल के मुकाबले 17 हजार ज्यादा है. ऐसे में आज हम आपके साथ पिछले साल 12th बायोलॉजी का क्वेश्चन पेपर शेयर कर रहे हैं. इससे आप अपनी तैयारी का एक डेमो मान सकते हैं.

बायोलॉजी क्वेश्चन पेपर को दो पार्ट में रखा गया था. इसमें खंड क ऑब्जेक्टिव टाइप है जो जिसमें जो 25 मार्क्स का है वहीं खंड ब सब्जेक्टिव है जो 45 मार्क्स का है. वहीं बाकी के 30 मार्क्स प्रैक्टिकल है जो आपको कॉलेज तरफ से प्राप्त होंगे.

Part B

Section A

किन्हीं 7 प्रश्नों के उत्तर दें. ये सवाल 26 से लेकर 34 नंबर तक है. प्रत्येक सवाल के लिए 1 नंबर प्राप्त होंगे.

26. मूल सिद्धांत क्या है ?
27. अनुकूली विकिरण का एक उदाहरण दें.
28. श्लेष्मा संबंध लाशिकाभ ऊतक क्या हैं ?
29. पृथ्वी पर सबसे ज्यादा जैव विविधता कहां पाई जाती है ?
30. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गई दो योजनाओं के नाम बताएं जो हमारे देश की प्रमुख नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए शुरू की गई.
31. कैनबोनॉइड रसायन का स्रोत क्या है ?
32. पुनर्योजन के अतिरिक्त कौन सी प्रक्रिया डीएनए में विविधता लाती है.
33. मिथेन उत्पन्न करने वाले जीवाणु का नाम लिखें.
34. मादा विषमयुग्मकता का एक उदाहरण दें.

Section B

किन्हीं 6 प्रश्नों का उत्तर दें. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 150 शब्दों में दें. हर सवाल के लिए 3 नंबर प्राप्त होंगे.

35. प्रतिजैविको द्वारा प्राप्त की गई प्रतिरक्षा, टीकाकरण द्वारा प्राप्त प्रतिरक्षा से किस प्रकार भिन्न है ?
36. पुष्पों द्वारा स्वपरागण को रोकने के लिए विकसित की गई तीन कार्य नीतियों का उल्लेख करें.
37. विकास की प्रक्रिया में प्राकृतिक चयन से आप क्या समझते हैं ?
38. आरएनए एवं डीएनए में क्या भिन्नता है ?
39. परजीवी जंतु( ट्रांसजेनिक एनिमल) टीका सुरक्षा जांच के लिए किस प्रकार उपयोगी है ?
40. जैव विविधता के संरक्षण में स्वास्थाने संरक्षण का क्या महत्व है ?
41. खाद्य श्रृंखला क्या है ? जलीय पारितंत्र के लिए एक खाद्य श्रृंखला की रचना करें.
42. निम्न को परिभाषित करें
A) स्वयुग्मन
B) परागकण के अभिकर्ता

Section C

किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दें. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर अधिकतम 250 शब्दों में दें. प्रत्येक सवाल के लिए 5 नंबर प्राप्त होंगे.

43. व्याख्या करें कि किस प्रकार जैव- प्रोद्योगिकी का उपयोग चिकित्सा में किया जा सकता है.
44. उद्यान मटर के गोल एवं पीले(RRYY) तथा झुरींदर एवं हरे बीज(rryy) को जानकीय पीढ़ी लेते हुए एक द्विसंकर संकरण की रचना करें. F2 पीढ़ी प्राप्त परिणामों के आधार पर स्वतंत्र अपव्यूहन के नियम की व्याख्या करें.
45. निम्नलिखित पर टिप्पणी करें.
a) एकबीजपत्री भ्रूण का विकास
B) द्विबीजपत्री भ्रूण का विकास

46. दिए गए रोगों के रोगजनक जीव के नाम और लक्षणों को लिखें :
a) टाइफाइड
b) अमिबता
c) मलेरिया
d) सामान्य जुकाम
e) निमोनिया

47. निम्नलिखित की परिभाषा दीजिए एवं प्रत्येक का एक एक उदाहरण दीजिए :

a) परभक्षण
b) स्पर्धा
c) परजीवता
d) सहभोजिता
e) सहोपकारिता
48. एकसंकर संकरण की सहायता से प्रभाविता के नियम की व्याख्या करें.

Location :

Giridih,Jharkhand

First Published :

January 19, 2025, 12:40 IST

homecareer

12वीं परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान, पड़ोसी का लड़का भी पूछेगा secret

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article