बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नाव पलट गई। नाव में 17 लोग सवार थे। इनमें से 10 लोग तैरकर किनारे पहुंच गए, लेकिन तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह नौका अमदाबाद इलाके में गोलाघाट के पास पलटी, जिसमें 17 लोग सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि अब तक दस लोगों को बचाया जा चुका है, जिनमें अधिकतर तैरकर किनारे तक पहुंचे।
जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया, ‘‘लापता चार लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान पवन कुमार (60) और सुधीर मंडल (70) के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।
रिश्तेदार के यहां जा रहे थे नाव सवार
हादसे का शिकार हुए सभी लोग दक्षिनी करिमुल्ला पुर के मेघू घाट पर नाव में सवार हुए थे और ये लोग गद्दाई दियारा जा रहे थे। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में सवार लोग अमदाबाद के गोला घाट से सकरी (झारखंड) में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी क्रम में नाव अनियंत्रित होकर गोलाघाट के पास पलट गई, जिसमें तीन लोग पवन कुमार (60),सुधीर मंडल (70) और एक साल के मासूम की मौत हो गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, अमदाबाद थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार और अंचल अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। हालांकि, तेज धारा और गहराई के चलते लापता लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और बचाव कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया। हादसे ने इलाके में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(कटिहार से निरंजन सिंह की रिपोर्ट)