Last Updated:January 19, 2025, 15:39 IST
शुभमन गिल को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. इसपर कई लोग अपनी अपनी राय दे रहे हैं. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी राय दी और उन्होंने शुभमन गिल के उप-कप्तान बनाए जाने पर सवाल...और पढ़ें
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फ़रवरी से हो रही हैं. यह पहली बार होगा की इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगी. हालांकि भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है. इस टूर्नामेंट की टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया हैं वहीं उप-कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया.
शुभमन गिल के उप-कप्तान बनाए जाने पर सोशल मीडिया में अलग अलग राय लोग दे रहे हैं. कुछ इस फैसले को सही कह रहे हैं तो कुछ का कहना है की उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को ही होना चाहिए. इस राय में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी राय दी और उन्होंने शुभमन गिल के उप-कप्तान बनाए जाने पर सवाल उठा दिया हैं.
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘उन्होंने अचानक गिल को उप-कप्तान बना दिया. पिछले एक साल में उन्होंने कुछ खास नहीं किया है. उनकी पिछली दस वनडे पारियों पर नजर डालें. उनमें कुछ भी विशेष नहीं है. उसमें ऐसा क्या खास है कि उसे उप-कप्तान बनाया जाए. मैं हैरान हूं.’
यदि हम शुभमन गिल की वनडे में प्रदर्शन को देखे तो शुभमन ने 47 वनडे मैच खेले हैं और 58.0 के एवरेज से 2328 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि पिछली 10 वनडे पारियों में उनके बल्ले से केवल 342 रन निकले हैं.
शुभमन गिल पिछले साल श्रीलंका दौरे में वनडे और टी20 में टीम के उप-कप्तान थे. यह कर के चयनकर्ताओं ने ये संदेश दिया है कि वो भविष्य की ओर देख रहे हैं. हार्दिक पंड्या भी इस रोल के लिए दावेदार थे, लेकिन उन्हें फिर निराशा हाथ लगी. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं, जिसके वजह से वप इस दौर में पिछड़ गए.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 15:39 IST