देश का पहला इको फ्रेंडली घर
दिल्ली: अपने सपनों का आशियाना लेना अब आसान होने जा रहा है. दरअसल एनटीपीसी ने बना दिया है देश का पहला इको फ्रेंडली घर जो बिना सीमेंट, सरिया, स्टील और प्लास्टर के तैयार होता है. खास बात ये है कि ये घर भूकंप, आंधी और तूफान में भी मजबूती से खड़ा रहेगा. यह घर सर्दियों में गर्म तो गर्मियों में ठंडा रहेगा.
इसकी कीमत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मात्र डेढ़ लाख रुपये है. जबकि देश के किसी भी कोने में कोई भी देशवासी इस घर को बनवाना चाहता है तो उसे ढाई लाख रुपए देने होंगे. इस घर में एक बेडरूम, एक रसोई, टॉयलेट और बाथरूम के साथ आपको एक हॉल भी मिलेगा. यह जानकारी एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी राजीव सत्यकाम ने लोकल 18 को दी. उन्होंने बताया कि यह घर 300 स्क्वायर फीट का है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है.
अगले छह महीने में बनवा सकेंगे ऐसा घर
राजीव सत्यकाम ने बताया कि अगले 6 महीने में यह घर देश का हर एक शख्स अपने लिए बनवा सकेगा. इस घर को लेकर अभी लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है. इसमें और क्या कुछ सुधार किए जा सकते हैं यह जानकारी ली जा रही है. अभी तक का फीडबैक काफी अच्छा आया है. लोगों को यह घर बहुत पसंद आ रहा है, इसीलिए अगले 6 महीने में इसे धरातल पर उतार दिया जाएगा.
इसलिए खास है यह घर
राजीव सत्यकाम ने बताया कि आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर में किसी भी तरह का कोई सीमेंट, सरिया, स्टील या प्लास्टर का प्रयोग नहीं किया गया है. बल्कि इस घर को राख से बनाया गया है. यानी जो राख इंडस्ट्रियल एरिया से निकलती है उस राख से इंटरलॉकिंग वॉल ब्लॉक्स बनाए गए हैं. इन ब्लॉक्स की खासियत यह होती है कि इनको एक के ऊपर एक जब रखा जाता है तो यह किसी ताले की तरह ही लॉक हो जाते हैं, जिस वजह से इनमें सीमेंट, प्लास्टर या सरिया लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
बेहद मजबूत हैं ये घर
राख के बने हुए यह इंटरलॉकिंग वॉल ब्लॉक्स इतने मजबूत होते हैं कि यह आंधी, तूफान और भूकंप से भी लड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह घर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए उनके सपनों का आशियाना होगा. अगले 6 महीने में इसे पूरी तरह से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा.
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:46 IST