धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के मुख्य कैंपस में 7 दिसंबर को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS ) बीपीएस द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा. इस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्ष 2023 और 2024 में बीकॉम, बीए, बीबीए, और बीएससी पाठ्यक्रम से पासआउट छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं.
BBMKU ने इस कैंपस प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए. रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि नजदीक होने की वजह से छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की गई है. इच्छुक व्यक्ति समय पर अपील करके रोजगार का मौका का लाभ उठा सकते है.
जॉब पाने का सुनहरा मौका
टीसीएस बीपीएस दुनिया की प्रमुख आईटी और बिजनेस प्रोसेसिंग कंपनियों में से एक है. यह छात्रों को न केवल एक मजबूत करियर की शुरुआत का मौका देता है. बल्कि उनके कौशल को भी निखारता है. इस कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का सुनहरा अवसर मिलेगा.इस प्लेसमेंट में बीकॉम, बीए, बीबीए और बीएससी पाठ्यक्रम के उन छात्रों को भाग लेने का अवसर मिलेगा. जिन्होंने 2023 या 2024 में अपनी पढ़ाई पूरी की है. रजिस्ट्रेशन और चयन प्रक्रिया में शामिल छात्रों को दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू के विभिन्न चरणों से गुजरना होगा.
रोजगार की संभावनाएं बढ़ाएगी
बीबीएमकेयू के छात्रों में इस प्लेसमेंट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया न केवल रोजगार की संभावनाएं बढ़ाएगी. बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और औद्योगिक सहयोग को भी मजबूत बनाएगी.रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 19:19 IST