21.51% का ताबड़तोड़ रिटर्न, देखें 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले Mutual Funds की लिस्ट

7 hours ago 1
mutual fund, mutual funds, mutual fund sip, sip, mutual funds sip, small cap funds, sectoral funds, Photo:INDIA TV पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स

Mutual Fund Schemes with highest returns in last 10 years: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। भारतीय बाजार पिछले लंबे समय से 2-3 दिन की मामूली रिकवरी के बाद बड़ी गिरावट का शिकार हो जा रहा है। शेयर बाजार में चल रही इस गिरावट की वजह से सिर्फ स्टॉक पोर्टफोलियो ही नहीं बल्कि म्यूचुअल फंड पोर्टपोलियो पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है। कुछ-कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ऐसे हैं जो इस गिरावट के दबाव में आकर नेगेटिव रिटर्न देने लगे हैं। 

वहीं दूसरी ओर, कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ऐसी भी हैं जो इस भयानक गिरावट के बावजूद निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे रही हैं। आज हम यहां उन म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पिछले 10 साल की अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इंडिया टीवी पैसा ने आपके लिए AMFI के डेटा को खंगालकर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली टॉप 5 स्कीम्स की डिटेल्स निकाली है।

Motilal Oswal Mid Cap Fund

पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स की लिस्ट में 5वें स्थान पर मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड है। इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में 19.84 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।

SBI Small Cap Fund

लिस्ट में चौथे स्थान पर एसबीआई स्मॉल कैप फंड है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में 19.91 प्रतिशत का धांसू रिटर्न दिया है।

Quant ELSS Tax Saver Fund

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवल फंड, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में 20.18 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।

Quant Small Cap Fund

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्वांट स्मॉल कैप फंड है, जिसके डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 20.31 प्रतिशत का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

Nippon India Small Cap Fund

पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीम्स की लिस्ट में पहले स्थान पर निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड है। इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 21.51 प्रतिशत का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

Latest Business News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article