26 साल के बैटर को जन्मदिन पर मिला बड़ा गिफ्ट, बच्चे के बने पिता

1 hour ago 1

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

26 साल के बैटर को जन्मदिन पर मिला सबसे बड़ा गिफ्ट, बच्चे के बने पिता, सोशल मीडिया पर सरफराज खान ने साझा की तस्वीर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को जन्मदिन पर सबसे बड़ा गिफ्ट मिला. इस युवा बैटर के घर नन्हा मेहमान आया. बेंगलुरु टेस्ट में शानदार 150 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान बेटे के पिता बन गए हैं. 26 साल के इस क्रिकेट की वाइफ रोमाना जहूर ने बच्चे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर सरफराज ने अपने बेटे की तस्वीर सबके साथ साझा की.

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल घर पर टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz khan Birthday) का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था. जन्मदिन से एक दिन पहले उनको सबसे बड़ा गिफ्ट मिला. पत्नी रोमाना जहूर ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरफराज खान ने बच्चे को गोद में लिए एक तस्वीर लगाकर सबसे साथ इस खुशी को शेयर किया.

Sarfaraz Khan is blessed with a babe Boy ❤️

– Congratulations to Sarfaraz & his wife. pic.twitter.com/3QIQYKvPhX

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024


बेंगलुरु में जमाया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर दोनों पारी में अर्धशतक जमाने वाले सरफराज खान को बांग्लादेश के साथ हुई सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल के अनफिट होने की वजह से उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. हाथ आए इस मौके का सरफराज ने पूरा फायदा उठाते हुए दूसरी पारी में 150 रन बना डाले. भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी और सरफराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

Tags: India vs caller zealand, Sarfaraz Khan

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 07:03 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article