नई दिल्ली. मुक्केबाजी की दुनिया के सुपर स्टार माइक टायसन का नाम सुनते ही हर एक फैन के अंदर जोश भर जाता है. 19 सालों के बाद इस स्टार बॉक्सर ने रिंग में कदम रखा लेकिन फैंस के हाथ निराशा लगी. माइक का सामना यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल के साथ हुआ जहां उनको हार का सामना करना पड़ा. यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. 16 नवंबर को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में 8 राउंड हुआ जिसके बाद जेक पॉल को विजेता घोषित किया गया.
दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन ने लंबे अंतराल के बाद बॉक्सिंग रिंग में कदम रखा लेकिन वो पुरानी कमाल नहीं दिखा पाए. लगभग दो दशक के बाद शनिवार 16 नवंबर को टाइसन प्रोफेशनल मुक्केबाजी करने उतरे थे. 58 साल के माइक टायसन को 27 साल के बॉक्सर जेक पॉल ने चुनौती दी थी. मुकाबला 8 राउंड तक खेला गया जिसके बाद पॉल ने सर्व-सम्मत से विजेता घोषित किया गया.
पॉल के साथ खेले गए मुकाबले में 58 साल के माइक टायसन आठ राउंड तक डटे रहे. उन्होंने जिस तरह से अपने से आधी उम्र के बॉक्सर का मुकाबला किया उसने फैंस का दिल जीत लिया. कमाल की बात यह कि पॉल को नॉकआउट मास्टर माना जाता है लेकिन माइक टायसन ने उनको मैच में लगातार परेशान किया. पॉल ने चार अंक से मैच अपने नाम किया. 78 अंक पॉल को मिले जबकि 8 राउंडर के बाद टाइसन के खाते में 74 अंक थे. तीन जजों द्वारा दिए गए अंक में पॉल ने 80-72, 79-73 और 79-73 से जीत हासिल की.
Tags: Mike tyson
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 12:08 IST