महोबा. जिले में मासूम को बहला-फुसलाकर एक युवक अपने साथ ले गया था. पुलिस ने कुछ घण्टों में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत मासूम बच्ची को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह एवं सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि इस अभियान में पुलिस की कई टीमों के साथ आम जनता और अन्य सरकारी विभागों ने भी मदद की.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने मासूम को बरामद कर पीड़ित परिवार के चेहरों पर महज कुछ घंटों में खोई मुस्कान को लौटाने का काम किया है. पुलिस की सक्रियता से मासूम के महज कुछ घंटों में सकुशल बरामद होने के बाद आम जनमानस एसपी की कार्य कुशलता की प्रशंसा कर रहा है. दरअसल मामला शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के हवेली दरवाजा इलाके के पास का है. जहां एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के को अज्ञात युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया था.
तमाम संभावित स्थानों पर चेकिंग, पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तमाम संभावित स्थानों पर चेकिंग की गई. सीसीटीवी फुटेज को लेकर पुलिस ने गहरी छानबीन की. इसके बाद युवक को ट्रेस किया गया. बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए एसपी के नेतृत्व में “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया गया. इसमें आम जनता भी सक्रिय रही. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य तमाम स्थानों पर सघन कार्रवाई की गई.
बच्ची के परिजनों के पास सबसे पहले पहुंची पुलिस
सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि सबसे पहले बच्ची के परिवार जनों के पास पहुंचे एवं उनसे वार्ता कर बच्ची को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया गया. इस ऑपरेशन के तहत 8 पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया. अलग-अलग टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, इस दौरान जीआरपी एवं अन्य विभागों के सहयोग से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन अन्य स्थलों पर बच्ची की बरामदगी के लिए युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया.
6 घंटों में बच्ची को सकुशल बरामद
इसके परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्ची को महज 6 घंटों में सकुशल बरामद कर पीड़ित परिवार के चेहरों से खोई मुस्कान को लौटा दिया है. बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले शहर के लौंड़ी तिगैला पीली कोठी इलाके के रहने वाले आरोपी बल्लू धोबी पुत्र श्याम बाबू धोबी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है और इस ऑपरेशन का सार्थक परिणाम है कि गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है.
Tags: Big crime, Crime Against woman, Crime News, Crime quality of up, Mahoba news, Mahoba sp, UP crime, Up transgression news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:43 IST