/
/
/
Patna News: किराए का मकान लेकर 6 महीने तक रेकी, फिर पार्टनर ने ही दी सुपारी, पटना प्रॉपर्टी डीलर मर्डर का खुलासा
पटना. पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के जल्ला रोड में बीते 23 जून को हुए प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार हत्याकांड मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता दिव्य सुंदर उर्फ दिव्यम और एक शूटर अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना में शामिल एक अन्य शूटर और लाइनर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुट गई है.
प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की हत्या उन्हीं के पार्टनर दिव्य सुंदर उर्फ दिव्यम ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई थी. पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने बताया की मृतक अरुण कुमार के पार्टनर दिव्य सुंदर उर्फ दिव्यम द्वारा ही 5 लाख की सुपारी देकर शूटर से हत्या कराई गई थी.
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के दो दिन पूर्व दिव्या सुंदर द्वारा एक अन्य शूटर और लाइनर से नालंदा जिला निवासी शूटर अंकित कुमार का परिचय कराया गया था. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिव्य सुंदर और उसके सहयोगी शूटर द्वारा ही नालंदा के शूटर अंकित कुमार को हथियार उपलब्ध कराया गया था. सहायक पुलिस अधीक्षक ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए बताया कि अपराधियों द्वारा अरुण कुमार के बगल में किराया का मकान लेकर 6 माह तक उसकी रेकी की गई और मौका मिलते ही अपराधियों ने बीते 23 जून को गोली मारकर अरुण कुमार की हत्या कर दी.
सहायक पुलिस अधीक्षक ने पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर सघन जांच किए जाने की भी बात कही. सहायक पुलिस अधीक्षक ने घटना में शामिल एक अन्य शूटर और लाइनर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है. गौरतलब है कि पुलिस इस हत्याकांड में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
Tags: Crime News, Patna City
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:16 IST