/
/
/
7 करोड़ में बनी, बॉक्स ऑफिस पर हुई ब्लॉकबस्टर, इस OTT पर धमाल मचाएगी 8.6 Imdb रेटिंग वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर
Kishkindha Kaandam OTT: मलयाली फिल्में ज्यादा बजट की न होकर भी ऑडियंस पर न सिर्फ इम्पैक्ट डालती है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करती हैं. चाहे तोनिवो थॉमस की ‘2018’ हो या फिर मोहनलाल की ‘दृश्यम’. आज हम यहां एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली साइकोलॉजिकल फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी में तीन चालाक बंदरों को आधार बनाया गया है. इस फिल्म का नाम ‘किष्किन्धा कांडम’ है.
‘किष्किन्धा कांडम’ की आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है. यह फिल्म 12 सितंबर 2024 को मलयाली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. आसिफ अली और अपर्णा बालामुरली स्टारर यह मिस्ट्री थ्रिलर 7 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. इसे दिंजीत अय्याथन ने डायरेक्ट किया है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 75.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
सिनेमाघरों के बाद ऑडियंस ‘किष्किन्धा कांडम’ का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रही थी, जोकि अब पूरा हो चुका है. ‘किष्किन्धा कांडम’ के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खरीदे हैं. ओटीटी पर इसे मलयालम के साथ-साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में भी देखा जा सकता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका हिंदी ट्रेलर हाल में जारी किया है.
‘किष्किन्धा कांडम’ की कहानी अजय चंद्रन, अपर्णा, अप्पू पिल्लई नाम के इन तीनों लोगों के आसपास घूमती है. ये तीनों एक खोई हुई बंदूक और एक गायब व्यक्ति से जुड़े हुए हैं. पुलिस इसका पता लगा रही है. इन तीनों का रेफ्रेंस तीन चालाक बंदरों से लिया गया है. फिल्म के टाइटल (‘किष्किन्धा कांडमः ए टेल ऑफ थ्री वाइस मंकी) से भी इसका पता चलता है. फिल्म का नाम ‘रामायण’ के किष्किधा कांड पर रखा गया है, जिसमें हनुमान की राम के प्रति भक्ति और शौर्य की गाथा है.
Tags: OTT Platforms, South Film Industry
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 11:50 IST