70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ आसान
छपरा. छपरा में एक बार फिर से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक इसकी व्यवस्था की गई है. ताकि लोग अपने नजदीकी केंद्र में पहुंचकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सके. इसके लिए 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है. ऐसे लोगों को अपने नजदीकी वसुंधरा केंद्र, पीएससी, सीएसई सहित अन्य केंद्र में मात्र आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा. जहां आसानी से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.
लोकल 18 से जिला आईटी मैनेजर अभिनय कुमार ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर 10 दिसंबर तक शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया और आसान कर दी गई है. इसके लिए केवल उन्हें आधार कार्ड लेकर केंद्र पर पहुंचना होगा. जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा.
10 दिसंबर तक बनेंगे कार्ड
उन्होंने बताया कि इस बार अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की ग्रामीण क्षेत्र तक व्यवस्था की गई है. जहां अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर लोग बड़े पैमाने पर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. जो लोग आयुष्मान कार्ड किसी कारणवश बनवाने से वंचित रह गए हैं. उनके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर ही नहीं इसके बाद भी आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जब तक वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड बन नहीं जाता, तब तक यह कार्य जारी रहेगा.
Tags: Ayushman Bharat Cards, Bihar News, Chapra news, Health News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 22:23 IST