अररिया जिले के ये किसान 90 दिनों में फूलगोभी की खेती से करते हैं 2 लाख रुपए की क
दिलखुश कुमार झा /अररिया: जिले के भरगामा प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के किसान निक्कू कुमार पिछले 6 वर्षों से फूलगोभी की खेती कर रहे हैं. इस साल उन्होंने डेढ़ एकड़ जमीन पर फूलगोभी की फसल लगाई है. उनका कहना है कि सही तकनीक और देखभाल से एक एकड़ जमीन पर 2-3 लाख रुपए तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.
बारिश के मौसम में करते हैं खेती
लोकल 18 से बातचीत में किसान निक्कू कुमार ने बताया कि वे सितंबर के शुरुआत में फूलगोभी की खेती करते हैं. इस फसल को तैयार होने में 70-90 दिन लगते हैं. खेती के दौरान ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि अधिक बारिश होने पर खेत में पानी भरने से फसल खराब हो सकती है.
शुरुआती खर्च और मुनाफा
फूलगोभी की खेती के लिए प्रति एकड़ लगभग 60,000 से 70,000 रुपए का खर्च आता है. इसमें बीज, खाद, दवा, मजदूरी और अन्य जरूरी संसाधन शामिल हैं. फसल तैयार होने पर स्थानीय बाजार में इसे 25 से 28 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है. निक्कू कुमार का कहना है कि इस सीजन में उन्हें फसल का अच्छा भाव मिल रहा है, जिससे उनकी कमाई बढ़ने की उम्मीद है.
फसल तैयार होने का समय और देखभाल
फूलगोभी की फसल को 70 से 90 दिनों में पैदावार देने के लिए तैयार किया जा सकता है. इस दौरान कीटों से बचाव और पानी की सही निकासी का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. यदि यह सावधानियां बरती जाएं, तो फसल नुकसान से बच सकती है.
बेहतर कमाई की उम्मीद
निक्कू कुमार ने बताया कि इस बार एक एकड़ जमीन पर फूलगोभी की खेती से लगभग 2 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि सही समय और तकनीक से खेती की जाए, तो इससे हर किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकता है.
बाजार में मिल रहा है अच्छा भाव
फूलगोभी के मौजूदा सीजन में स्थानीय व्यापारियों से अच्छा भाव मिलने के कारण किसान काफी संतुष्ट हैं. निक्कू कुमार ने बताया कि इस बार फूलगोभी की कीमतें स्थिर हैं, जो उनके लिए अधिक लाभदायक साबित हो रही हैं.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 20:09 IST