Last Updated:January 19, 2025, 12:27 IST
AO 2025: रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ( Zhang shuai) ने वॉकओवर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
नई दिल्ली. अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ( Zhang shuai) ने रविवार (19 जनवरी) को दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
बोपन्ना और शुआई का मुकाबला अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था, लेकिन यह चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी खेलने के लिए नहीं उतरी. इससे भारतीय-चीनी जोड़ी कोर्ट पर उतरे बिना ही अंतिम आठ में पहुंच गए. बोपन्ना और शुआई का अगला मुकाबला हंगरी की टिमिया बाबोस और अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो तथा ओलिविया गैडेकी और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
बोपन्ना और शुआई की जोड़ी ने इससे पहले अपने शुरुआती मैच में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिक को 6-4, 6-4 से हराया था. इससे पहले बोपन्ना और चीन की उनकी जोड़ीदार झांग शुआई ने क्रिस्टीना म्लादेनोविच और इवान डोडिग को 6-4, 6-4 से हराकर मिक्स डबल के अगले दौर में प्रवेश किया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 12:27 IST