Last Updated:January 19, 2025, 12:19 IST
Success Story: कई युवा किसान खेती किसानी कर रहे हैं. उन्हें लाखों का मुनाफा भी हो रहा है. ऐसे ही एक किसान की सक्सेस स्टोरी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
प्रगतिशील किसान कुशाग्र मिश्रा.
Success Story: पढ़ाई-लिखाई के बाद सिर्फ नौकरी करने का ही ऑप्शन नहीं होता. कई लोग हैं जो पढ़-लिखकर खेती किसान कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही है उत्तर प्रदेश के गोंडा के एक किसान की कहानी. वो बीए एलएलबी के बाद गेहूं की खेती कर रहे हैं. इस खेती से उन्हें लाखों की कमाई भी हो रही है
लोकल 18 से बातचीत के दौरान प्रगतिशील किसान कुशाग्र मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने बीए एलएलबी तक की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने अपने छोटे भाई से आइडिया लेकर गेहूं के नए-नए प्रजाति की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 4 एकड़ में गेहूं की खेती कर रहे हैं जिससे उनकी इनकम 4 से 5 लख रुपए तक हो गई है.
गेंहू की खेती कर कमा रहे मुनाफा
कुशाग्र मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने बीए एलएलबी तक की पढ़ाई की है. प्रैक्टिस के साथ-साथ खेती किसानी भी कर रहे हैं. वो धान और गेहूं की खेती करते हैं. अजीत 109, 102 मुकुट प्लस (Mwl) 6278 वैरायटी के बीज की खेती वो कर रहे हैं.
बताया क्यों खास हैं ये बीज
कुशाग्र मिश्रा बताते हैं कि गेहूं मुकुट प्लस (MWL 6278) यह गेहूं की एक प्रमुख किस्म है जो 125-130 दिनों में परिपक्व हो जाती है. इसमें प्रचुर मात्रा में कल्ले फूटने की विशेषता होती हैं, जिससे यह अन्य गेहूं की तुलना में अलग होती है. इसके पुष्पगुच्छ मोटे और लंबे होते हैं, जो खासतौर पर इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं.
इसे भी पढ़ें – किसान ने उगा दी 4 फुट की सबसे लंबी लौकी…सिर्फ 5 दिन में हुई है तैयार, देखते ही लोग बोले – अरे बाप रे
4-5 लाख का हो रहा मुनाफा
किसान ने बताया कि 4 एकड़ गेहूं की खेती में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की लागत लगती है. वहीं मुनाफा 4 से 5 लाख रुपए तक का हो जाता है. कुशाग्र मिश्रा बताते हैं कि गेहूं के बीज आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या से मांगते हैं.
Location :
Gonda,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 12:19 IST
BA LLB पास किसान ने खोजा जुगाड़...2 हजार रुपये लगाकर कमा रहा 4-5 लाख