बैतूल. नेता अक्सर वाहवाही बटोरने के लिए ऐसे कारनामे कर जाते हैं जिससे उन्हें तारीफ की जगह आलोचना का शिकार होना पड़ता है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील में सामने आया है. यहां मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और मुलताई की नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर एक महीने तक चलने वाले फेमस ताप्ती मेले का शुभारंभ करने पहुंचे. विधायक और नपा अध्यक्ष ने बाकायदा फीता काटकर मेले का शुभारंभ भी कर दिया, लेकिन जब लोगों की नजर मेला स्थल पर पड़ी तो सब हक्के बक्के रह गए.
मेले के नाम पर वहां सिर्फ खाली मैदान नजर आया. दरअसल मुलताई नगर पालिका ने ताप्ती मेले के लिए सैकड़ों दुकानदारों को मेला स्थल पर प्लॉट का आबंटन समय पर नहीं किया था. इससे दुकानदार अपनी दुकानें समय पर लगा नहीं पाए और कार्तिक पूर्णिमा पर भी मेला स्थल पर खाली मैदान ही नजर आया.
जमकर हो रही ट्रोलिंग
माननीयों को तो केवल शुभारंभ और अपनी वाहवाही से मतलब होता है, इसलिए उन्होंने ये सवाल नहीं पूछा कि आखिर मेला समय पर क्यों शुरू नहीं हो सका. बल्कि औरपचारिकता निभाते हुए फीता काटकर निकल गए. विधायक और नपा अध्यक्ष के इस तरह खाली मैदान पर फीता काटने का वीडियो वायरल होते ही उनकी जमकर किरकिरी होना शुरू हो गई.
खाली मैदान पर फीता काटने का लॉजिक लोग समझ नहीं पा रहे हैं. इस मामले में विधायक और नपा अध्यक्ष ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जाहिर है बिना सोचे समझे फीता काटने की गलती का एहसास उन्हें ट्रोलिंग होने के बाद हुआ है.
Tags: Betul news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:26 IST