Bihar STET Result 2024 घोषित, पेपर 1 में कुल 73.77 पास, संस्कृत विषय का पास प्रतिशत रहा सबसे अधिक 

1 week ago 1

नई दिल्ली:

Bihar STET Paper 1 Pass Percentage: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार एसटीईटी 2024 रिजल्ट (STET 2024) घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं. पेपर 1 (कक्षा 9वीं से 10वीं के शिक्षक हेतु पात्रता परीक्षा) का पास प्रतिशत 73.77 प्रतिशत जबकि पेपर 2 का पास प्रतिशत 64.44 प्रतिशत है. पेपर 1 में संस्कृत विषय से सबसे अधिक उम्मीदवार पास हुए हैं. एसटीईटी 2024 पेपर 1 में संस्कृत विषय का पास प्रतिशत 85.15 प्रतिशत रहा है, दूसरे नंबर पर नृ्त्य है, जिसमें पास प्रतिशत 83.93 प्रतिशत रहा है. तीसरे नंबर का विषय शीरीरिक शिक्षा है, जिसमें कुल 83.72 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं. Bihar STET Result 2024: डायरेक्ट लिंक

Bihar STET Result 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवार पास

बिहार एसटीईटी 2024 पेपर 1 विषयवार पास प्रतिशत की बात करें तो अरबी विषय की परीक्षा 1,348 उम्मीदवारों ने दी थी, जिसमें 916 पास हुए हैं और पास प्रतिशत 67.95 प्रतिशत रहा. वहीं बांग्ला विषय की परीक्षा 3242 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 2530 पास हुएं और पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा. भोजपुरी विषय की परीक्षा 17 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 29 पास हुएं और पास प्रतिशत 52.94 प्रतिशत रहा,नृत्य विषय की परीक्षा 647 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 543 पास हुएं और पास प्रतिशत 83.93 प्रतिशत रहा, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 19,777 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 16201 पास हुएं और पास प्रतिशत 81.92 प्रतिशत रहा, ललित कला विषय की परीक्षा 4863 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 2886 पास हुएं और पास प्रतिशत 81.92 प्रतिशत रहा, हिन्दी विषय की परीक्षा 40,7422 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 30,641 पास हुएं और पास प्रतिशत 75.21 प्रतिशत रहा है.

 मैथिली विषय की परीक्षा 305 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 147 पास हुएं और पास प्रतिशत 48.20 प्रतिशत रहा, गणित विषय की परीक्षा 58,591 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 45,196 पास हुएं और पास प्रतिशत 77.14 प्रतिशत रहा,संगीत विषय की परीक्षा 18,307 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 10,139 पास हुएं और पास प्रतिशत 55.38 प्रतिशत रहा, पर्सियन विषय की परीक्षा 91 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 46 पास हुएं और पास प्रतिशत 50.55 प्रतिशत रहा, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 10,535 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 8,820 पास हुएं और पास प्रतिशत 83.72 प्रतिशत रहा, संस्कृत विषय की परीक्षा 10,293 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 8,764 पास हुएं और पास प्रतिशत 85.15 प्रतिशत रहा, विज्ञान विषय की परीक्षा 30,995 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 23,208 पास हुएं और पास प्रतिशत 74.88 प्रतिशत रहा, सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 61,244 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 41,875 पास हुएं और पास प्रतिशत 68.37 प्रतिशत रहा और उर्दू की परीक्षा 3914 उम्मीदवारों ने दी, जिसमें 2776 पास हुएं और पास प्रतिशत 70.92 प्रतिशत रहा.

JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, आज ही अप्लाई करें

16 विषयों के लिए हुई थी परीक्षा

पेपर 1 की परीक्षा कुल 16 विषयों के लिए हुई थी, जिसमें अरबी, बांग्ला, भोजपुर, नृत्य, अंग्रेजी, ललित कला, हिन्दी, मैथिमली, गणित, संगीत, पर्सियन, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और उर्दू विषय शामिल थे. 

वर्ग के हिसाब से पास प्रतिशत जरूरी  

कैटेगरी वाइज पास प्रतिशत की बात करे तो बिहार एसटीईटी 2024 परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 50 प्रतिशत अंक, पिछड़ा वर्ग के 45.5 प्रतिशत अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत अंक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए पासंग मार्क्स 40 प्रतिशत अंक, दिव्यांग के लिए 40 प्रतिशत वहीं महिला के लिए उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत अंक है. सीएसईटी 2024 के पेपर 1 और पेपर 2 में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को समिति द्वारा उत्तीर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. 

JEE Main 2025: केवल 12वीं पास होने से बात नहीं बनेगी, जेईई मेन के लिए 12वीं में इतने प्रतिशत मार्क्स हैं जरूरी, नहीं तो... 

परीक्षा में नहीं थी कोई नेगेटिव मार्किंग

एसटीईटी परीक्षा 2024 मई से जून तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बहुविकल्पीय थे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए था. इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं था. परीक्षा में कुल 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 100 अंक विषय से और 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं पर बेस्ड थे. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article