Last Updated:January 20, 2025, 23:23 IST
School Admission : झारखंड में जिला स्तर पर संचालित किए जा रहे 'सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. आवेदन फ्री है और ऑनलाइन व ऑफल...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दाखिला निःशुल्क.
- आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी.
- प्रवेश परीक्षा 1 मार्च को आयोजित होगी.
School Admission : झारखंड में आदर्श विद्यालय योजना के तहत जिला स्तर पर 80 ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ स्कूल खोले गए हैं. इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है. एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.
झारखंड के शिक्षा विभाग ने सभी ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ विद्यालयों की वेबसाइट पर नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म और दिशा निर्देश उपलब्ध करा दिए हैं. दाखिले का फॉर्म जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में मिलेगा. दाखिले के लिए आवेदन स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में भी किया जा सकता है.
फ्री है एडमिशन के लिए आवेदन
‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ विद्यालयों में आवेदन फ्री है. अभिभावकों की आशंका के समाधान और सवालों के जवाब के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है.
बता दें कि झारखंड के ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई होती है. प्रदेश के 27 स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक, 48 स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक और चार स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई होती है. सिर्फ एक स्कूल ऐसा है, जिसमें कक्षा 1 से 10 तक की पढ़ाई होती है.
कैसे मिलेगा ‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ विद्यालयों प्रवेश?
‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ विद्यालयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. इसका आयोजन 1 मार्च को किया जाएगा. इसके बाद 10 मार्च को स्कूल स्तर पर पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अप्रैल से सीबीएसएई आधारित एनसीईआरटी की पुस्तक से पढ़ाई शुरू होगी.
स्कूल से दो किमी तक घर तो मिलेगी प्राथमिकता
‘सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ विद्यालयों में एडिशन के लिए कुछ प्राथमिकताएं भी तय की गई हैं. जिन बच्चों के घर विद्यालय से दो किमी के दायरे में होगा, उन्हें एडमिशन में प्राथमिकता दी जाएगी. नामांकन में जिला स्तर के रिजर्वेशन रोस्टर का पालन किया जाएगा.
Location :
Ranchi,Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 20, 2025, 23:23 IST