/
/
/
सीएसपी संचालकों को 'ठांय-ठांय' करने वाले को पुलिस ने कैसे 'ठोका', इस जिले के एसपी ने बताई पूरी कहानी
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में सीएसपी संचालकों पर गहरी नजर रखने वाला और लूट में सीधे ठांय-ठांय गोली मारने वाले कुख्यात अपराधी समीर सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी है. लगभग चार-पांच सीएसपी संचालक लूट मामले में पुलिस इस कुख्यात अपराधी की तलाश कर रही थी. पिछले दिनों इसी ने डुमरिया घाट में आईसीसी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर हत्या कर दी थी. कलेक्शन एजेंट का 2 दिन बाद ही बेटे के जन्म पर भोज कार्यक्रम था और वह अपने बेटे के जन्मदिन के लिए बाजार से सामान लेकर जा रहा था. लेकिन, अपराधी समीर ने सीधे उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात खुद घटनास्थल पहुंचे थे और पूरी जानकारी उन्होंने ली थी. इसके साथ ही पुलिस टीम को इस कुख्यात को पकड़ने का प्लान समझाया था.
एसपी स्वर्ण प्रभात के एसआईटी के अरेराज सीडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने के बाद अपराधी को संग्रामपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. वहीं, मृतक की फेंकी हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद की और हत्या में प्रयोग किए हुए हथियार को लेकर जब पुलिस ने पूछा तो समीर सिंह कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा था. लेकिन, पुलिस ने एक क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और उसके बाद हथियार तक पहुंचा. समीर सिंह को हत्या में इस्तेमाल हथियार मिलने के बाद पुलिस पर ही हथियार लहराने लगा और पुलिस पर 8 राउंड गोली चला दी. पुलिस पर गोली चलते ही आत्मरक्षा में पुलिस के जवानों ने भी समीर सिंह के दोनों पैरों में गोली मार दी.
पुलिस ने घटनास्थल से 8 खोखे बरामद किए हैं, वहीं समीर सिंह को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में समीर सिंह के पैर में गोली मारी है. समीर सिंह पर 14 लूट हत्या डकैती के मामले पहले से ही दर्ज हैं.
एसपी ने बताया की इसकी शातिर नजर केवल सीएसपी संचालकों पर रहती थी. यह विशेष रूप से इन्हें ही निशाना बनाता था. लूट में थोड़ा भी विरोध और आनाकानी करने पर सीधे गोली मारता था. पुलिस को काफी दिनों से इस गैंग की तलाश थी और पुलिस ने इस गैंग के मुख्य सरगना समीर सिंह को पकड़ लिया है. बाकी दो की और भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Tags: Bihar transgression news, Bihar News, East champaran
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:55 IST