नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे. उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 26.75 करोड़ में खरीदा. श्रेयस आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2023 में चैंपियन बनाया था. अय्यर ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था. श्रेयस आईपीएल में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेले थे. उन्हें 2015 में दिल्ली ने आईपीएल ऑक्शन में 2.6 करोड़ में खरीदा था. तब उस सीजन वह अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे रहे थे.
श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में अपनी बैटिंग स्किल से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 128.36 के स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. श्रेयस की शानदार पारी की वजह से उन्हें उस साल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. इसके बाद से श्रेयस ने कई आईपीएल सीजन खेले. उन्हें हाल में बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर भी कर दिया. जिसके बाद श्रेयस ने घरेलू टूर्नामेंट का रुख किया.
IPL 2025 Auction: जसप्रीत बुमराह के बराबर पैसे ले गए अर्शदीप सिंह, हुई घर वापसी
श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर
साल 2015 से 2021 तक उन्होंने फ्रेंचाइजी की ओर से अहम रोल अदा किया. साल 2018 के मिड सीजन में उन्हें कप्तान बनाया गया. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 2020 में फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही. अय्यर ने ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्हें पिछले ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा था. अय्यर ने 115 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 127.48 के स्ट्राइक रेट से 3127 रन बनाए हैं जिसमें 21 हाफ सेंचुरी दर्ज है. उनका बेस्ट स्कोर 96 रन है.
Tags: IPL, IPL Auction, Punjab Kings, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 16:51 IST