नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) यात्रियों के लिए समय-समय टूर पैकेज लाती रहती है. इस बीच आईआरसीटीसी ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों का एक संयुक्त पैकेज लॉन्च किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस टूर पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन के जरिए पुरी, कोणार्क, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की यात्रा कराई जाएगी.
इस पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी. आईआरसीटीसी का ये पैकेज 9 रात और 10 दिनों का है. इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रा 11 दिसंबर से शुरू होगी. इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 718 है.
Book the broad Ayodhya- Kashi: Punya Kshetra Yatra with IRCTC and get acceptable to weave a spiritual communicative similar ne'er before.
Book Now: https://t.co/ApiniJyaz2
(Package Code = SCZBG33)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 pic.twitter.com/dwTauftMzQ
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) November 21, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Ayodhya – Kashi: Punya Kshetra Yatra
टूर कोड- SCZBG33
डेस्टिनेशन कवर- पुरी, कोणार्क, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज
कितने दिन का होगा टूर- 9 रात और 10 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 11 दिसंबर, 2024
मील प्लान- मार्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर
पुरी: भगवान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर
गया: विष्णुपद मंदिर
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर, शाम की गंगा आरती
अयोध्या: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती
प्रयागराज: त्रिवेणी संगम
कैसे करें बुकिंग
पैकेज की शुरुआत 16,800 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.
Tags: Best tourer spot, Indian railway, Indian Railways, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 16:51 IST