नई दिल्ली. तमिल सिनेमा के स्टार शिवकार्तिकेयन इन दिनों अपनी ‘अमरन’ फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी धूम मचा रही है और 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. शिवकार्तिकेयन ने हाल ही में गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई किस्सों को शेयर करते हुए बताया कि वह एक्टिंग की दुनिया में कैसे आए थे.
शिवकार्तिकेयन ने कहा, ‘मेरा पहला मंच मेरे कॉलेज में था, जब मैं इंजीनियरिंग कर रहा था. मेरे दोस्तों ने मुझे मंच पर धकेल दिया और कहा जो भी तुम्हें अच्छा लगे करो, दर्शकों को मजा आना चाहिए बस.’ अभिनेता ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह अपने पिता के निधन के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और उनकी जिंदगी में केवल उदासी रह गई थी.
डिप्रेशन पर कैसे पाया काबू?
शिवकार्तिकेयन ने बताया कि उन्होंने एक मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत की थी. अभिनेता ने कहा, ‘मैं डिप्रेशन में था और मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. डिप्रेशन से बचने के लिए मुझे मेरे दोस्तों ने मंच पर भेज दिया, जहां दर्शकों की तालियां और प्रशंसा मेरे लिए थेरेपी बन गई.’
किसे दिया फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट?
एक्टर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘अमरन’ के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट सैनिकों की निःस्वार्थता, साहस और वीरता को दिया. फिल्म में अपनी मुकुंद वरदराजन की भूमिका के बारे में बात करते हुए शिवकार्तिकेयन ने कहा, ‘वरदराजन चेन्नई से थे. एक सैनिक के तौर पर उन्होंने उस वक्त अपने परिवार और साढ़े 3 साल की बेटी के बारे में भी नहीं सोचा, उन्होंने अपनी टीम को बचाया’.
एक्टिंग छोड़ने का बना लिया था मन
शिवकार्तिकेयन ने बताया कि एक समय के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि, उस वक्त उनकी पत्नी आरती ने उन्हें समझाया और काम जारी रखने के लिए प्रेरित किया. बातचीत के दौरान अभिनेता ने सोशल मीडिया के बारे में भी बात की. शिवकार्तिकेयन ने कहा, ‘पिछले 2 सालों से मैं सोशल मीडिया का बहुत कम यूज कर रहा हूं. यदि आप चलाना ही चाहते हैं तो इंटरनेट चलाएं. मगर मेरी सलाह है कि एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का यूज ज्यादा ना करें.’
साल 2024 में दी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘अमरन’ ने देशभर में 203.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, दुनियाभर में फिल्म अब तक 312.25 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर चुकी है. ‘अमरन’ साल 2024 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. मूवी का बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर है.
Tags: Entertainment news., South cinema News, Tamil Film
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 18:39 IST