/
/
/
IPL Auction 2025: मैंने अय्यर को फोन किया था लेकिन... वह कैप्टेंसी मैटेरियल, पोंटिंग का खुलासा
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपना कप्तान भी लगभग तय कर लिया है. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को बतौर कप्तान चैंपियन बनाया था. पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने संकेत दे दिए हैं कि श्रेयस अय्यर टीम के कोच हो सकते हैं. आईपीएल ऑक्शन रविवार को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हुई. आईपीएल नीलामी सोमवार को भी जारी रहेगी.
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैंने श्रेयस अय्यर से कप्तानी के बारे में अभी तक कोई बात नहीं की है. मैंने आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्हें फोन किया था, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. वे आईपीएल में सफल कप्तान रहे हैं. मैं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स में तीन-चार साल काम कर चुका हूं.’
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने क्रिकइंफो से कहा, ‘वे (श्रेयस अय्यर) पिछले साल टूर्नामेंट का विनिंग कैप्टन रहे हैं. मैं उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हूं. यदि वे हमारे लिए आईपीएल में जिम्मेदारी (कप्तानी) लेने को तैयार होते हैं तो हमें बहुत खुशी होगी.’ पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपए में आरटीएम कार्ड के जरिये अपनी टीम में शामिल किया.
15 मिनट में टूटा सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. जब यह बोली लगी तब आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली थी. हालांकि, अय्यर का सबसे महंगा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तकरीबन 15 मिनट बाद ही टूट गया. लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत पर रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपए की बोली लगाई.
Tags: IPL Auction, Punjab Kings, Ricky ponting, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 18:37 IST