नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच जारी पर्थ टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा. इस दौरान मेजबान टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को स्लेज करते हुए भी दिखे. मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच खूब नोकझोक हुई. इस बीच विराट कोहली भी सिराज के सपोर्ट में उतरे और फील्ड अंपायर से कंगारू बल्लेबाज की शिकायत कर दी. पहले दिन 17 विकेट गिरे. ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच पर भारतीय टीम 50 ओवर भी नहीं टिक पाई. कमोबेश यही हाल ऑस्ट्रेलिया का भी रहा जिसने 27 ओवर में अपने 7 विकेट गंवा दिए. पहली पारी में भारत को 150 रन पर ढेर करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल भी बेहाल है.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मार्नस लाबुशेन को गेंद फेंकी. लाबुशेन ने इस गेंद पर बड़े शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह फेल हो गए. गेंद लाबुशेन के बल्ले से टकराकर स्टंप की तरफ बढ़ रही थी कि तभी कंगारू बैटर ने गेंद को अपने बल्ले से अलग कर दिया. लाबुशेन ने गेंद के जब अलग किया उस समय सिराज गेंद की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन लाबुशेन ने डर के मारे हॉकी की तरह गेंद को सिराज के सामने से दूसरी ओर धकेल दिया
Heated statement betwixt DSP Siraj and Marnus Labuschagne pic.twitter.com/ybVqFAKRfn
— Robin
Tags: IND vs AUS, Marnus Labuschagne, Mohammed siraj, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:41 IST