Fact Check: संजय निरूपम का पुराना वीडियो वायरल, भ्रामक दावे से किया जा रहा शेयर

3 hours ago 1
संजय निरूपम का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल - India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA संजय निरूपम का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

Originally Fact Checked by BOOM: देश में चुनाव का मौसम हो या फिर उनके नतीजों का,  सोशल मीडिया पर इस दौरान भ्रामक दावे वायरल होते हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर मुंबई उत्तर के पूर्व सांसद संजय निरुपम का एक वीडियो वायरल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह भाजपा को वोट देने वोट की अपील करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडया यूजर्स संजय निरुपम को कांग्रेस नेता बताते हुए यह वीडियो शेयर कर रहे हैं।

हमने अपने फैक्ट चेक में पाया कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने इसी वर्ष कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन कर लिया था। उनका यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 19 अप्रैल 2024 का है, जबकि 3 अप्रैल को ही उन्हें कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका था। आपको बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए को 20 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। इसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।

वायरल वीडियो में संजय निरुपम कांग्रेस की आलोचना करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि कांग्रेस के बाकी साथियों को भी पार्टी छोड़ देना चाहिए, पार्टी के भीतर लंबे समय तक काम करने के बाद उन्हें यह अनुभव हुआ है।

क्या है वायरल दावा?

एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया, 'देश में बढ़ती अलगाववादी ताकतें देखकर एक कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम जी की अंतरआत्मा जागृत हो गई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि आप अपना वोट बीजेपी को दीजिए, सुनिए देशवासियों उन्होंने ऐसा क्यों कहा....'

Image Source : SOCIAL MEDIA

एक्स पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

पोस्ट का आर्काइव लिंक

फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने संजय निरुपम को कांग्रेस नेता के रूप में संबोधित कर वीडियो को शेयर किया है।

Image Source : SOCIAL MEDIA

फेसबुक पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

पोस्ट का आर्काइव लिंक 

फैक्ट चेक

संजय निरुपम को कांग्रेस नेता बताकर बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाला यह वीडियो अप्रैल 2024 का है। जांच में पाया कि जब संजय निरुपम ने यह बयान दिया था तब वह कांग्रेस के साथ नहीं थे। वर्तमान में वह शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हैं।

वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान का है

हमने कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर मूल वीडियो की तलाश की तो हमें एएनआई के चैनल पर 19 अप्रैल 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला।

इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला बयान सुना जा सकता है। इसमें वह 18वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बदले बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को वोट देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

हमने पाया कि एएनआई ने उन्हें पूर्व कांग्रेस नेता के रूप में संबोधित किया था। साथ ही वीडियो के शॉर्ट्स वर्जन के साथ निरुपम को कांग्रेस का निष्कासित नेता बताया।

फिर हमने संजय निरुपम के इस बयान से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की तो हमें 19 अप्रैल की कई खबरें मिलीं। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद संजय ने यह बयान दिया था।

Image Source : SCREENGRAB

न्यूज 18 की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

संजय निरुपम तब कांग्रेस से निष्कासित हो चुके थे

असल में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले 3 अप्रैल को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों के चलते संजय निरुपम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

इसके एक दिन बाद ही संजय निरुपम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। हालांकि संजय निरुपम का कहना था कि उनका इस्तीफा मिलने के बाद पार्टी ने निष्कासन का फैसला लिया।

वर्तमान में शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ हैं संजय निरुपम

निष्कासन के लगभग एक महीने बाद 3 मई को संजय निरुपम ने एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना (शिंदे) का दामन थाम लिया था।

संजय निरुपम के राजनीतिक करियर की शुरुआत शिवसेना (अविभाजित) से ही हुई थी। इस दौरान वह शिवसेना के हिंदी मुखपत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादक रहे। साल 2005 में वह कांग्रेस के साथ आए और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर से सांसद चुने गए. कांग्रेस में लगभग 19 साल रहने के बाद मई, 2024 में उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना जॉइन कर ली, जो वर्तमान में महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ महायुति गठबंधन में है। 

Claim : महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरूपम कह रहे हैं कि भाजपा को वोट दे देना मगर कांग्रेस को मत देना।

Claimed By : सोशल मीडिया पोस्ट्स
Fact Check : भ्रामक

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से BOOM द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article