Last Updated:January 20, 2025, 23:07 IST
Rahul Gandhi White t shirt: राहुल गांधी अपनी सफेद हाफ टी शर्ट को लेकर पहले भी सोशल मीडिया में चर्चा में आए हैं. अब उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट शुरू किया है.
सफेद टी-शर्ट आंदोलन
दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को ‘सफेद टी-शर्ट आंदोलन’ की शुरुआत करते हुए दावा किया कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ‘कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को समृद्ध बनाने में व्यस्त है. राहुल गांधी ने इस कैंपेन और आंदोलन में युवाओं से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए जानते हैं राहुल गांधी के इस कैंपने को लेकर दिल्ली के जनता की राय क्या है.
सफेद टी-शर्ट आंदोलन की राय जानने जब लोकल 18 की टीम युवाओं से बात करने पहुंची तो दिल्ली के रहने वाले आशीष सिंह ने बताया कि उन्होंने भी सफेद टी-शर्ट आंदोलन के बारे में सुना है. उन्होंने कहा की जो उन्होंने मोदी पर एलिगेशन लगाया है कि वह श्रमिक लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं यह गलत बात है. आशीष ने बताया कि श्रमिक से लेकर सभी लोगों के लिए बराबर की योजना निकली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं तो वह मोदी पर सवाल उठाएंगे ही. रही बात कमियों की तो सभी पार्टी में कुछ ना कुछ कमी जरूर रहती है. अगर भारत में विकास की बात की जाए तो मोदी ने सभी लोगों के लिए बराबर काम किया है इसीलिए आज के समय में भारत इंडियन इकोनॉमिक के मामले में 11वें से 5वें नंबर पर आ गया है.
उनके बगल में मौजूद अरविंद ने भी हमसे बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने जो सफेद टी-शर्ट आंदोलन शुरू किया है उसे एक तरफ से देखा जाए तो वह सही भी है क्योंकि वह श्रमिकों के अधिकार पर बोल रहे हैं और उनके विकास के लिए आवाज उठा रहे हैं. रही बात मोदी की तो मोदी ने ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया है. राहुल गांधी अभी दिल्ली इलेक्शन से पहले इस मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं और इसको उठाकर आंदोलन शुरू कर रहे है. लेकिन अगर विकास की बात की जाए तो सरकार को ओवरऑल डेवलपमेंट देखना चाहिए, जो मोदी ने करके दिखाया है इसीलिए राहुल गांधी का मोदी जी पर यह एलिगेशन लगाना गलत है.”
बता दें कि उनके साथ खड़े एक और युवक अनमोल ने भी हमसे बात करते हुए बताया कि राहुल गांधी ने यह जो सफेद टी-शर्ट आंदोलन शुरू किया है वह बहुत अच्छी बात है. रही बात जो उन्होंने युवाओं से जुड़ने की अपील की है तो यह बात सभी जानते हैं कि किसी भी चीज को बढ़ाने में युवाओं का साथ होना बहुत जरूरी है. वह श्रमिकों को लेकर ध्यान दे रहे हैं तो वह भी इस आंदोलन के साथ जुड़ेंगे क्योंकि उनका मानना है की जो भी पार्टी समाज के लिए अच्छा कम करेगी वह उनका साथ देंगे.
Location :
South Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 23:07 IST