Last Updated:February 01, 2025, 22:29 IST
IGNOU Admission 2025 Registration: इग्नू ने ODL और ऑनलाइन प्रोग्रामों में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है. 11 फरवरी को IGNOU और SBI लाइफ इंश्योरेंस की प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा.
हाइलाइट्स
- IGNOU में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी.
- IGNOU और SBI लाइफ इंश्योरेंस की प्लेसमेंट ड्राइव 11 फरवरी को होगी.
- प्लेसमेंट ड्राइव में सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पंजीकरण कराना होगा.
IGNOU Admission 2025 Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार इन प्रोग्रामों के लिए आवेदन 15 फरवरी तक या उससे पहले कर सकते हैं. इसके साथ ही सभी प्रग्रामों के लिए पुनः पंजीकरण की तिथि भी 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.ignou.ac.in/ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
IGNOU Admission 2025 ऐसे करें आवेदन
IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
नए एडमिशन के लिए आवेदन या पुनः पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें.
आवेदन की पुष्टि के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
IGNOU कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव
IGNOU, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सहयोग से एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर रहा है. यह आयोजन 11 फरवरी, 2025 को कन्वेंशन सेंटर, मैदान गढ़ी में होगा.
प्लेसमेंट ड्राइव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
पंजीकरण समय: 11 फरवरी को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
प्री-प्लेसमेंट टॉक: सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी.
चयन प्रक्रिया: पूरी प्रक्रिया देर शाम तक चल सकती है, इसलिए उम्मीदवारों को अपनी योजनाओं के अनुसार आना चाहिए.
अनिवार्य ड्रेस कोड: उम्मीदवारों को फॉर्मल ड्रेस में आना आवश्यक होगा.
टाइम का रखें ध्यान: उम्मीदवार जो भी सुबह 11:00 बजे के बाद पहुंचेंगे, उन्हें ड्राइव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
प्लेसमेंट ड्राइव में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
छात्रों को समय पर पहुंचकर अपना पंजीकरण कराना होगा और टॉक में भाग लेना जरूरी है. इस दौरान उन्हें कंपनी की प्रोफ़ाइल, जॉब रोल और सैलरी के बारे में बताया जाएगा. IGNOU से जुड़े नवीनतम अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
Income Tax में नौकरी पाने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन, बेहतरीन मिलेगी सैलरी
CUET PG 2025 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
First Published :
February 01, 2025, 22:29 IST