India vs Australia LIVE Score भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज तीसरा दिन है. पर्थ में भारतीय टीम ने पहले दिन 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर 46 रन की बढ़त बनाई. दूसरे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर कंगारू टीम के होश उड़ा दिए. भारत की बढ़त 218 रन की हो चुकी है. दूसरे दिन यशस्वी 90 जबकि राहुल 62 रन बनाकर खेल रहे थे.
यशस्वी जायसवाल पर पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन सबकी नजर रहेगी. 90 रन पर बल्लेबाजी कर रहे इस युवा के पास ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जमाने का मौका है. पहली पारी में बिना खाता खोले वापस लौटे यशस्वी ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. दूसरी छोर पर उनका साथ अनुभवी केएल राहुल ने बखूबी निभाया है. रोहित शर्मा के मैच से बाहर रहने के बाद राहुल को ओपनिंग का मौका मिला है.
भारत की प्लेइंग XI:
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।