गन्ने की खेती
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद में भी किसान गन्ना का खेती करते हैं. किसान गन्ने की खेती से साल का लाखों रुपए कमा सकते हैं. यहां के किसान पारंपरिक फसल की खेती छोड़ गन्ना की खेती करने लगे हैं. औरंगाबाद जिला स्थित देव प्रखंड के किसान रामेश्वर शर्मा 3 बीघे में गन्ना की खेती कर रहे हैं. किसान को तीन बीघे से क़रीब 250 क्विंटल गन्ने की उपज मिल जाती है.
अक्टूबर-नवंबर है खेती का आदर्श समय
किसान रामेश्वर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि गन्ने की खेती से कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का अवसर मिलता है. वहीं इसकी खेती बलुई रेतीली मिट्टी में की जाती है. गन्ने की खेती का सबसे सही समय अक्टूबर से नवंबर तक की है. इस दौरान किसान द्वारा गन्ने की खेती की जाती है. वहीं गन्ने की उपज से किसान कई तरह से मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि गन्ने की पेराई करते हुए गुड़ और चीनी बनाया जाता है. गन्ने का जूस भी लोग बेहद पसंद करते हैं.
प्रति बीघा 70 क्विंटल तक गुड़ का होता है उत्पादन
किसान रामेश्वर शर्मा ने बताया कि गन्ने की खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है. गुड़ और चीनी बनाने के लिए गन्ने की सर्वाधिक डिमांड होती है. गन्ने की पेराई कर गुड़ और चीनी तैयार की जाती है. गन्ने की पेराई के बाद तैयार गुड़ और चीनी से भी कमाई होती है. गन्ने की खेती में प्रति बीघा 70-75 क्विंटल गुड़ तैयार होती है. किसान ने बताया कि गन्ने की खेती से पहले किसान को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सालाना 5 लाख की होती है कमाई
गन्ने की खेत में उपज से पहले उनके कुंडों में कोराजन कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं कृषि सलाहकार सतीश चंद्र ने बताया कि गन्ने की यह फ़सल 10 से 12 माह में तैयार होता है. आपको बता दें कि गन्ने से बनी गुड़ बाजार में 5600 रुपए क्विंटल के करीब मिलता है. जिससे किसान साल भर में लगभग 5 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा लेते हैं.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18, Sugarcane Farmers
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 09:48 IST